IPL 2023 में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेल जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने लखनऊ को जीतने के लिए 213 रनों का टारगेट दिया। बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब ओपनर काइल मेयर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी की और मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
निकोलस पूरन ने किया कमाल
आरसीबी के खिलाफ जब लखनऊ सुपर जायंट्स रन बनाने के लिए जूझ रही थी। तब क्रीज पर निकोलस पूरन ने कदम रखा। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। बड़ी पारी खेलते ही पूरन आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आरसीबी के खिलाफ पूरन 19 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया है।
इन दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 14-14 गेंदबाजों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। युसुफ पठान, सुनील नरेन और निकोलस पूरन ने 15-15 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी है। पूरन ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। रैना ने आईपीएल में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:
केएल राहुल-14 गेंद
पैट कमिंस-14 गेंद
युसुफ पठान-15 गेंद
सुनील नरेन-15 गेंद
निकोलस पूरन-15 गेंद
सुरेश रैना-16 गेंद
ईशान किशन-16 गेंद
कीरोन पोलार्ड-17 गेंद
क्रिस गेल-17 गेंद
आरसीबी ने बनाया बड़ा स्कोर
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल तीनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इन खिलाड़ी की वजह से ही आरसीबी बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 61 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए। वहीं, मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 59 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से अमित मिश्रा और मार्क वुड ने 1-1 विकेट हासिल किया।