
दिल्ली कैपिटल्स बनाम एलएसजी मैच में आज बार फिर से बल्लेबाजों का तूफान आया। आईपीएल के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। पहले एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और इसके बाद जब निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने ने भी चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। मैच में पहला ही सिक्स लगाने के बाद उन्होंने एक नया मुकाम छू लिया। जो आज तक दुनिया के केवल चार ही बल्लेबाज कर पाए हैं।
निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 600 सिक्स
एलएसजी के लिए आज नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने आते ही अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। इस मैच से पहले तक वे टी20 क्रिकेट में 599 सिक्स लगा चुके थे, लेकिन आज जैसे ही उन्होंने एक सिक्स लगाया, उन्होंने टी20 करियर में 600 सिक्स पूरे कर लिए। यहां ध्यान रखिएगा कि जब टी20 की बात होती है तो टी20 इंटरनेशनल और दुनियाभर में खेली जा रही लीग भी शामिल होती हैं। निकोलस पूरन इस फॉर्मेट में 600 छक्के लगाने वाले वे दुनिया के केवल चौथे ही बल्लेबाज हैं।
क्रिस गेल ने लगाए हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कीर्तिमान क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 463 मैच खेलकर 1056 सिक्स लगाए हैं। वे दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक हजार से ज्यादा सिक्स इस फॉर्मेट में लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 695 मैच खेलकर 908 सिक्स लगाए हैं। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 539 मैच खेलकर 733 सिक्स लगाए हैं। इसके बाद निकोलस पूरन आ गए हैं। वे अब तक टी20 क्रिकेट में 385 मैच खेलकर 600 से ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं।
निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में पूरा किया अपना अर्धशतक
आज आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने जब 27 बॉल पर 70 रन बना लिए थे, तभी वे सात छक्के लगा चुके थे। यानी उन्होंने न केवल 600 सिक्स पूरे किए, बल्कि उससे भी आगे निकल गए हैं। अभी तो आईपीएल का आज ही हुआ है और टीमें अपने पहले पहले मैच खेल रहे हैं। अगर निकोलस पूरन का बल्ला चला तो वे कई सारे और सिक्स लगाते हुए नजर आएंगे। हालांकि वे आंद्रे रसेल को अभी पीछे नहीं छोड़ पाएंगे, लेकिन उनके करीब पहुंचने का मौका जरूर उनके पास है।
यह भी पढ़ें
रवि बिश्नोई ने किया अनोखा काम, अभी तक एलएसजी के लिए कोई नहीं कर पाया ऐसा
इस टीम को अचानक लगा करारा झटका, आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी