Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान से मैच जीतते ही न्यूजीलैंड ने किया करिश्मा, वनडे वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड

अफगानिस्तान से मैच जीतते ही न्यूजीलैंड ने किया करिश्मा, वनडे वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड

New Zealand vs Afghanistan: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतते ही न्यूजीलैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 18, 2023 23:17 IST, Updated : Oct 19, 2023 2:19 IST
New Zealand Cricket Team
Image Source : PTI New Zealand Cricket Team

New Zealand vs Afghanistan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथा मैच जीता है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतते ही न्यूजीलैंड की टीम ने बड़ा करिश्मा कर दिया है।

न्यूजीलैंड ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 288 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम 139 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 149 रनों से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की वनडे वर्ल्ड कप में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 181 रनों से जीत दर्ज की थी, जो उसकी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत: 

181 बनाम ईस्ट अफ्रीका,  1975

149 बनाम अफगानिस्तान, 2023*
148 बनाम केन्या, 2007
143 बनाम वेस्टइंडीज, 2015

न्यूजीलैंड ने जीता मैच 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने लैथम (74 गेंद में 68 रन) और युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (80 गेंद में 71 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी के दम पर छह विकेट पर 288 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 34.4 ओवर में 139 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने धमाकेदार बॉलिंग की। मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तान की शिकायत पर ICC ने किया बड़ा फैसला, अहमदाबाद के दर्शकों को लेकर कही गई ये बात

अफगानिस्तान से मैच जीतकर गदगद हुए टॉम लैथम, भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए कही ये बड़ी बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail