Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय धरती पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म, IPL ऑक्शन में सभी टीमों ने मोड़ा मुंह

भारतीय धरती पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिया था गहरा जख्म, IPL ऑक्शन में सभी टीमों ने मोड़ा मुंह

न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज उसी की धरती पर 3-0 से अपने नाम की थी। तब कीवी टीम के कैप्टन टॉम लैथम थे। अब उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 26, 2024 17:24 IST
IPL 2025 Mega Auction- India TV Hindi
Image Source : IPL WEBSITE IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025 मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है और इस बार ऑक्शन में कुल 182 खरीदे गए,जिसमें से 62 विदेशी शामिल थे। इन प्लेयर्स को खरीदने के लिए टीमों ने 639.15 करोड़ रुपए चुकाए हैं। ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और स्टीव स्मिथ जैसे प्लेयर्स अनसोल्ड गए हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान टॉम लैथम को भी कोई खरीदार नहीं मिला है। 

भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड ने जीती थी टेस्ट सीरीज

टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। कीवी टीम ने सिर्फ टेस्ट सीरीज ही नहीं जीती थी, बल्कि टीम इंडिया का क्लीन स्वीप भी किया। ये पहली बार था कि भारतीय टीम को अपनी धरती पर टेस्ट में खेलते हुए क्लीन स्वीप (3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच) का सामना करना पड़ा था। लैथम की कप्तानी में टीम इंडिया को कभी ना भूलने वाला जख्म मिला था। इसके अलावा भारतीय टीम अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज साल 2012 के बाद हारी थी। लैथम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 157 रन बनाए थे, जिसमें एक 86 रनों की पारी भी शामिल थी। 

अपने करियर में टॉम लैथम कभी नहीं खेले आईपीएल 

टॉम लैथम कभी भी आईपीएल में नहीं खेले थे और इस बार भी आईपीएल में उनको कोई खरीदार नहीं मिला। उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, जिससे उनका आईपीएल में खेलने का सपना अधूरा रह गया है। उन्होंने आईपीएल के लिए अपना बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रुपए रखा था। 

न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके 26 T20I मैच

टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 516 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह कभी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से इस खिलाड़ी की छुट्टी संभव, किसकी होगी एंट्री

पर्थ टेस्ट में हार के बाद बौखलाया ऑस्ट्रेलिया? Playing 11 में बदलाव की पूरी तैयारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement