New Zealand T20 Squad: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अपने आगामी टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही कीवी टीम ने भारत दौरे के लिए अपनी टी20 टीम की कमान स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को सौंपी है। जबकि दो खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया है।
लिस्टर और शिपले को पहली बार टीम में मिली जगह
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर और ऑलराउंडर हेनरी शिपले को पहली बार टीम में शामिल किया गया है और दोनों ही खिलाड़ी भारत दौरे पर अपना डेब्यू कर सकते हैं। लिस्टर ने पिछले साल न्यूजीलैंड ए के लिए डेब्यू किया था और भारत दौरे पर आए थे। 27 साल के लिस्टर हालांकि तबीयत बिगड़ने की वजह से दौरे को बीच में ही छोड़कर चले गए थे।
रिपन की लंबे समय बाद वापसी
न्यूजीलैंड की टीम में 9 सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कई युवाओं को भी मौका मिला है। इनमें लेग स्पिन ऑलराउंडर माइकल रिपन की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। रिपन ने अपना आखिरी टी20 मैच स्कॉटलैंट के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था। चुने गए खिलाड़ियों में लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, इश सोढ़ी, डेवोन कॉन्वे भी शामिल हैं।
वनडे सीरीज से होगा दौरे का आगाज
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने के आखिरी में भारत का दौरा करेगी और सबसे पहले यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और उसकी कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी। बात करें टी20 सीरीज की तो इसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और फिर आखिरी मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टी20 टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल:
- 18 जनवरी: पहला वनडे, हैदराबाद
- 21 जनवरी: दूसरा वनडे, रायपुर
- 24 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर
- 27 जनवरी: पहला टी20, रांची
- 29 जनवरी: दूसरा टी20, लखनऊ
- 1 फरवरी: तीसरा टी20, अहमदाबाद