Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में ली अजेय बढ़त, साल 2020 से अब तक घर पर है टीम इंडिया से भी बेहतर रिकॉर्ड

NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में ली अजेय बढ़त, साल 2020 से अब तक घर पर है टीम इंडिया से भी बेहतर रिकॉर्ड

NZ vs SL: न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 113 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं कीवी टीम का साल 2020 के बाद से घर पर वनडे में रिकॉर्ड काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 08, 2025 16:12 IST, Updated : Jan 08, 2025 16:12 IST
New Zealand vs Sri Lanka
Image Source : AP न्यूजीलैंड: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 113 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में ली 2-0 की अजेय बढ़त

NZ vs SL ODI Series: न्यूजीलैंड की टीम ने घर पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को 113 रनों से अपने नाम किया और 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 37-37 ओवर्स का खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें रचिन रवींद्र ने 79 तो वहीं मार्क चैपमैन ने 62 रनों की पारी खेली थी, वहीं टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर्स में 142 रन बनाकर सिमट गई।

विलियम ओ रुर्के और जैकब डफी ने गेंद से दिखाया कमाल

श्रीलंका की टीम को इस मुकाबले में 256 रनों का टारगेट मिला था जिसमें उन्होंने 22 के स्कोर तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद कामेंदु मेंडिस ने एक छोर से पारी को संभालने का प्रयास तो किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उम्मीद के अनुसार साथ नहीं मिला और लगातार अंतराल पर श्रीलंकाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। मेंडिस के बल्ले से जरूर 66 गेंदों में 64 रनों की पारी देखने को मिली लेकिन इसके अलावा श्रीलंका टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में विलियम रुर्के ने 6.2 ओवर्स में 31 रन देने के साथ तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं जैकब डफी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और कप्तान मिचेल सेंटनर भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

न्यूजीलैंड का घर पर साल 2020 से वनडे में है काफी बेहतर रिकॉर्ड

कीवी टीम का घर पर वनडे फॉर्मेट में साल 2020 से अब तक काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने इस दौरान कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 16 को जहां वह अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं तो वहीं एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 2 मैच रद्द हो गए। बाकी किसी भी टीम का इस दौरान घर पर वनडे में न्यूजीलैंड से बेहतर रिकॉर्ड देखने को नहीं मिला है। टीम इंडिया ने इस दौरान घर पर 35 वनडे मैच खेले हैं, तो उसमें से उन्होंने 28 में तो जीत दर्ज की है लेकिन 7 में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। कीवी टीम का घर पर इस दौरान जीत का प्रतिशत जहां 94.1 रहा है तो वहीं भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 80 का है।

ये भी पढ़ें

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफगानिस्तान का बड़ा दांव, इस वर्ल्ड चैंपियन को बना दिया मेंटर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement