Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें मिचेल सैंटनर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कीवी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 12, 2025 6:36 IST, Updated : Jan 12, 2025 6:36 IST
Mitchell Santner And Kane Williamson
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का किया ऐलान।

New Zealand Announce Team For Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को कर दिया। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम अपना पहला ही मुकाबला मेजबान टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। कीवी टीम को ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ जगह मिली है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए कीवी क्रिकेट बोर्ड ने केन विलियमसन की जगह पर स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है जो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान खेलने मैदान पर उतरेंगे। सैंटनर की कप्तानी में हाल में ही न्यूजीलैंड की टीम ने घर पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल की है।

कीवी टीम में मिली इन तीन तेज गेंदबाजों को जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तानी जहां मिचेल सैंटनर संभाल रहे हैं तो वहीं तेज गेंदबाजी में विलियम ओ रुर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ को जगह मिली है जिसमें ये तीनों ही खिलाड़ी पहली बार अपने करियर में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे, इसके अलावा टीम में मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन भी शामिल हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी में सैंटनर के अलावा माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र का विकल्प कीवी टीम के पास मौजूद रहेगा।

विलियमसन का अनुभव आएगा कीवी टीम के काम

केन विलियमसन को लेकर बात की जाए तो वह साल 2013 और उसके बाद 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे थे ऐसे में उनका अनुभव कीवी टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। इसके अलावा टॉम लेथम और मिचेल सैंटनर भी पिछली बार खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड स्क्वाड में शामिल थे। लेथम आगामी टूर्नामेंट में विकेटकीपर की भूमिका को भी निभाएंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी में उनके पास मार्क चैपमैन, डीवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल का भी विकल्प मौजूद रहेगा। कीवी टीम जहां अपना पहला ग्रुप मुकाबला 19 फरवरी को खेलेगी तो वहीं उसे दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 24 फरवरी को खेलना है और इसके बाद आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड टीम का सामना 2 मार्च को भारत के खिलाफ होगा।

यहां पर देखिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डीवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

ये भी पढ़ें

इन 5 प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, पिछली सीरीज से इतनी बदल गई टीम इंडिया

BBL के इतिहास में दूसरी बार देखने को मिला ये करिश्मा, इस खिलाड़ी के दम पर हुआ कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement