Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस टीम ने जीते बैक टू बैक चार मुकाबले, टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस टीम ने जीते बैक टू बैक चार मुकाबले, टीम इंडिया के लिए हो सकती है मुश्किल

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब प्रैक्टिस मैच शुरू हो गए हैं, इसमें भी न्यूजीलैंड का द​बदबा देखने के लिए मिल रहा है। टीम ने इसमें अफगानिस्तान को हरा दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 17, 2025 7:12 IST, Updated : Feb 17, 2025 7:12 IST
newzealand cricket team
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025 Practice Matches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब काफी करी​ब है। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं और अपनी अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही हैं। हालां​कि भारतीय टीम दुबई में है, क्योंकि उसे अपने सारे मैच यहीं पर खेलने हैं। बांग्लादेश की टीम भी यहीं पर भारत के खिलाफ पहला मैच खेलेगी, इसलिए ये टीम भी पाकिस्तान नहीं गई है। इस बीच असली मुकाबले शुरू होने से पहले टीमें अपने अपने प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं। अब टीम इंडिया के ग्रुप की एक टीम ने अपने बैक टू बैक दो मैच जीत लिए हैं। इसमें तीन तो इंटरनेशनल मैच हैं, वहीं एक प्रैक्टिस मुकाबला है। 

भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड व बांग्लादेश भी एक ही ग्रुप में 

टीम इंडिया को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। न्यूजीलैंड की टीम काफी पहले से पाकिस्तान में ही खेल रही है। पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए त्रिकोणीय सीरीज आयोजित की थी, इसमें पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने हिस्सा लिया था। साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन तो ठीक नहीं रहा, लेकिन न्यूजीलैंड ने कमाल का खेल दिखाया। टीम ने ने पहले लीग चरण में मेजबान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराया और जब फाइनल में उसकी टक्कर पाकिस्तान से हुई तो वहां भी उसे जीत दर्ज कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। 

न्यूजीलैंड ने आसानी से चेज किया 300 से ज्यादा का लक्ष्य 

न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद जब अपना प्रैक्टिस मैच खेला तो वहां भी उसने अफगानिस्तान को हरा दिया। यहां न्यूजीलैंड के सामने जीत ​के लिए दूसरी पारी में 300 से ज्यादा का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आसानी से चेज कर लिया। यानी एक प्रैक्टिस मैच को अगर जोड़ लें तो न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि प्रैक्टिस मैच के आंकड़े कहीं जुड़ते नहीं हैं, ये भी ध्यान रखना होगा। इस तरह के फार्म से सबसे ज्यादा टेंशन टीम इंडिया के लिए हो सकती है, क्योंकि न्यूजीलैंड और भारत को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग मुकाबला दो मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। 

रहमानुल्ला गुरबाज ने खेली शतकीय पारी, फिर भी टीम हारी

अब अगर इस लीग मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इसमें रहमानुल्ला गुरबाज के 110 रन शामिल रहे। उन्होंने 107 बॉल पर 12 चौके और एक छक्का लगाकर ये स्कोर बनाया था। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 306 रन चाहिए थे। जिसे उसने 47.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से ड्वोन कॉन्वे ने 66 रन की बेशकीमती पारी खेली। अब देखना होगा कि जब असली मुकाबले शुरू होंगे तो न्यूजीलैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 

यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 में बांग्लादेश से पहला मैच खेलेगा भारत, जानें दोनों का ODI में हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार किया ऐसा कमाल, WPL में बनाया खास रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement