न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में काफी अलग छवि बनाई है। उनकी टीम अपने घरेलू मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन करती है, वहीं विदेशी सरजमीं पर उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। कीवी टीम ने इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया था, लेकिन साल 2024 उनकी टीम के लिए बिल्कुल विपरीत रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को 3-0 से सीरीज हरा दी थी। वहीं घर पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब होता जा रहा है।
68 साल बाद इस कगार पर कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम इस साल अपने घर पर टेस्ट सीरीज बेहद खराब प्रदर्शन किया है। इसी बीच उनकी टीम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब है। उनकी टीम इस साल घर पर लगातार चार टेस्ट मैच हार चुकी है। कीवी टीम अपने घरेलू मैदान पर अपने सबसे खराब रिकॉर्ड की बराबरी करने के कगार पर है। 1955 और 1956 के बीच न्यूजीलैंड में उन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैच हारे थे। 68 साल बाद, टॉम लैथम की कप्तानी में उनकी टीम इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करने के बहुत करीब है और इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच जिस तरह से हारे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि वे सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट भी हार सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से मिली हार
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच हार चुकी है। न्यूजीलैंड को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में क्रमश: 172 रन और तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उन्हें क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में क्रमश: आठ विकेट और 323 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो घरेलू मैदान पर उनकी अब तक की सबसे बड़ी हार है। यह देखना बाकी है कि क्या वे घरेलू मैदान पर 68 सालों में अपने सबसे खराब रिकॉर्ड की बराबरी करने से बच पाएंगे। सीरीज का अगला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
साउथ अफ्रीका के चक्रव्यूह में अब फंसेगी ये टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को मिली आपस में उलझने की सजा, ICC ने सुनाया सख्त फरमान