Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, भारत में जीत का हीरो हुआ ड्रॉप, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, भारत में जीत का हीरो हुआ ड्रॉप, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारतीय टीम जिस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त होगी। उसके आसपास ही न्यूजीलैंड में धमाकेदार टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 15, 2024 7:11 IST, Updated : Nov 15, 2024 7:41 IST
NZ vs ENG
Image Source : AP न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होगा। इस टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ही एक और बड़ी सीरीज का आगाज होगा। दिलचस्प बात ये है कि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम उस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी और दोनों टीमों के बीच 28 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में मेजबान न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है। 

केन कमर की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण वे न्यूजीलैंड के भारत दौरे से बाहर रहे थे, लेकिन अब वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड सीमर जैकब डफी भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि बेयर सियर्स और काइल जैमीसन चोट के कारण टीम में नहीं हैं। पुणे में 13 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर को वेलिंगटन और हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। पहला टेस्ट 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में होगा।

टीम में नए चेहरे की एंट्री

26 साल के स्मिथ ने इस सप्ताह की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पिछले सीजन के प्लंकेट शील्ड में वे 17.18 की औसत से 33 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें सितंबर में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। भारत के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि घर से बाहर सभी 85 टेस्ट विकेट लेने का उनका रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रहेगा। 3 मैचों की ये टेस्ट सीरीज टिम साउदी की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के WTC फाइनल में पहुंचने पर वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। 

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल (NZ vs ENG Test Series Full Schedule)

  • पहला टेस्ट: क्राइस्टचर्च (28 नवंबर से 2 दिसंबर) 
  • दूसरा टेस्ट: वेलिंगटन (6 से 10 दिसंबर)
  • तीसरा टेस्ट: हैमिल्टन (14 से 18 दिसंबर)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर (टेस्ट 2 और 3), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, मार्की खिलाड़ियों को लेकर हो गया बड़ा खुलासा

सहवाग-रोहित से ज्यादा छक्के जड़ने वाला गेंदबाज लेगा संन्यास, ये टेस्ट मैच होगा आखिरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement