Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ, WTC पाइंट्स टेबल में भी छिना नंबर-1 का ताज

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ, WTC पाइंट्स टेबल में भी छिना नंबर-1 का ताज

मुंबई टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया। इस तरह टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए को हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 04, 2024 12:04 IST, Updated : Nov 04, 2024 12:08 IST
IND vs NZ
Image Source : AP भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारतीय टीम के लिए 3 नवंबर का दिन काफी निराशाजनक रहा। मुंबई में हार के साथ ही भारतीय टीम का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया। इस सीरीज में क्लीन स्वीप होने के साथ ही टीम इंडिया का WTC 2023-25 पाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज भी छिन गया। भारतीय टीम पहले से दूसरे स्थान पर लुढ़क गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक पायदान की छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए टीम का बुरा हाल हो गया। 

इंग्लैंड के कप्तान ने अपने दमपर दिलाई जीत

वेस्टइंडीज का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में दमदार वापसी की है और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता है। इस मुकाबले में टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टन ने शानदार शतक जड़ा। उनके इस शतक के कारण उनकी टीम ने 15 गेंद रहते इस मुकाबले को जीत लिया।

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका

भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इससे पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। जहां इंडिया ए की टीम को दौरे के शुरुआत में ही तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ए ही टीम ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए ने इस मुकाबले खेल के चौथे दिन अपने नाम किया और इंडिया ए की टीम को 7 विकेट से हराया। इंडिया ए की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है। इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी चुने गए हैं।

टीम इंडिया को अब ओमान ने भी हराया

हांग-कांग सुपर 6 का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और वह एक भी मुकाबल नहीं जीत सके। पाकिस्तान, यूएई, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद अब ओमान की टीम ने भी भारतीय टीम को हरा दिया है। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अब इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं जीता। भारतीय टीम के लिए यह काफी शर्मनाक रहा। टीम इंडिया से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया।

एजाज पटेल ने रचा इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिसका एजाज पटेल ने काफी अच्छे से इस्तेमाल किया। वह इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद एक खास लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहे इस मुकाबले की पहली पारी में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं मैच की दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 4 विकेट लिए उन्होंने इयान बॉथम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी।

WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मिली हार के साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया से नंबर 1 का ताज अब छिन गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में तीन मुकाबले हार गई है। जिसके कारण टीम इंडिया को अब फाइनल में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

ऋषभ पंत के विकेट पर रोहित का बड़ा खुलासा 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को सिर्फ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम इंडिया यह सीरीज 3-0 से हार गई। न्यूजीलैंड ने उन्हें इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया को जीत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि इस मुकाबले में एक पल ऐसा आया था, जब लग रहा था कि टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाएगी। पंत ने यह उम्मीद जगाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पंत काफी विवादित तरीके से आउट हो गए।

टीम इंडिया की हार से इन टीमों को हुआ WTC में फायदा

भारतीय टीम जो एक समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2023-25 के एडिशन में फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार के तौर शामिल थी, जिसमें उसकी जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी, वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीनों मुकाबलों में हार के बाद टीम इंडिया के लिए अब आगे की राह काफी मुश्किल भरी जरूर हो गई है। अभी WTC के इस संस्करण में कुल 18 टेस्ट मैच और खेले जाने हैं, जिसमें टीम इंडिया 5 मुकाबले खेलेगी और ये सीरीज उन्हें 22 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है, ऐसे में उनके लिए फाइनल में जगह बनाना अब काफी मुश्किल भरा लग रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के क्लीन स्वीप होने की वजह से तीन टीमों के लिए अब फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी आसान जरूर हो गया है।

भारतीय टीम ने एक या 2 नहीं बना दिए इतने शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुई जिसमें उन्हें तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज के सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से लेकर तीनों मैचों तक भारतीय टीम ने 13 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। ये लगभग ऐसी पहली टेस्ट सीरीज बन गई है जिसमें टीम इंडिया ने इतने शर्मनाक रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।

आकाश दीप ने बल्लेबाजी में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, जिसमें टीम इंडिया को तीनों ही मुकाबलों में लगभग एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मुंबई में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को तीसरे दिन के खेल में चौथी पारी में 147 रनों का टारगेट मिला था जिसमें पूरी टीम सिर्फ 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने जहां कई शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए तो वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने गेंद से नहीं बल्ले से एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail