Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से न्यूजीलैंड का बड़ा कारनामा, टीम इंडिया रह गई पीछे

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से न्यूजीलैंड का बड़ा कारनामा, टीम इंडिया रह गई पीछे

न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम टेबल में सबसे ज्यादा अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 18, 2023 22:31 IST, Updated : Oct 18, 2023 22:31 IST
ODI World Cup 2023
Image Source : PTI ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 149 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 288 रन लगा दिए। वहीं अफगानिस्तान की टीम 139 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 में सबसे पहले 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है।

फेल हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फेल रहे। अफगानिस्तान के ओपनर रहमनउल्लाह गुरबाज 11 और इब्राइम जादरान 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सिर्फ रहमत शाह 36 रन की पारी खेल पाए। बाकी अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। हसमतउल्लाह शाहिदी 8 और अजमतउल्लाह ओमरजाई 27 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इकरम अलिखिल 19, मोहम्मद नबी 7 और राशिद खान 8 रन बनाकर आउट हो गए। सी के साथ 4 मैचों में 4 जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम भारत को पीछे छोड़ते हुए 8 अंक लेकर टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 

कीवी टीम ने बनाए 288 रन

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम के लिए डेवन कॉन्वे ने 20, विल यंग 54, रचिन रवींद्र 32 और कप्तान टॉम लैथम ने 68 रन की पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 71 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक एक विकेट लिया। वहीं उमरजई और नवीन उल हक ने दो दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement