Devon Conway Unique Record: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दो साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले 31 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया और अपने नए साल को यादगार बनाया। यह कॉन्वे के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा लेकिन इस दौरान उनके साथ एक खास संयोग भी देखने को मिला।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले कॉन्वे ने इस साल 2023 का पहला शतक अपने नाम किया। यही नहीं पिछले साल 2022 का पहला शतक भी कॉन्वे ने ही लगाया था। सबसे दिलचस्प बात यह कि कॉन्वे ने दोनों शतक टेस्ट में लगाए और दोनों बार वह 122 के स्कोर पर आउट हुए। यहां फर्क बस यह रहा कि कॉन्वे ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतक लगाया था जबकि इस साल उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी को धुनाई की।
कॉन्वे ने पाक के खिलाफ बनाए 122 रन
कॉन्वे ने पिछले साल 2022 का अंत भी शानदार फॉर्म के साथ ही किया था। उन्होंने कराची के मैदान पर ही खेले गए सीरीज के पहले मैच में 92 और 18* की पारी खेली थी। कान्वे ने इस मैच की पहली पारी में 176 गेंदों में 92 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह 16 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। कीवी बल्लेबाज ने अपनी इस फॉर्म को नए साल में और बेहतर करते हुए 2 जनवरी को 191 गेंदों की अपनी पारी में 122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का भी लगाया। कॉन्वे पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनके शतक की बदौलत मेहमान टीम ने 449 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
करियर में 50 से अधिक की औसत
बता दें कि कॉन्वे ने बेहद कम समय में ही तेजी से अपनी पहचान बनाई है। वह तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाते हैं। उनके करियर पर नजर डालें तो वह अभी तक 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 50.83 की औसत से 2745 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक भी निकले हैं। अलग-अलग फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 12 टेस्ट में 57.50 की औसत से 1150 रन, 12 वनडे में 42.50 की औसत से 425 रन और 35 टी20 मैचों में 1170 रन बनाए हैं।
आईपीएल में CSK के साथी
कॉन्वे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में उनकी 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने 7 मैचों में 42 की औसत और 145.66 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए और इस दौरान तीन अर्धशतक भी अपने नाम किए।