वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की धरती पर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। फैंस इसको लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। अब इसके लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम को पिछले वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
ये खिलाड़ी बना कप्तान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान केन विलियमसन को बनाया गया है। विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी और तब से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट को भी मौका मिला है। विलियमसन और साउदी उन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में चार या उससे अधिक सीजन में हिस्सा लिया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछली बार भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेले थे।
इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली वनडे वर्ल्ड कप में जगह
मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और बल्लेबाज विल यंग को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह मिली है। न्यूजीलैंड की टीम का उपकप्तान टॉम लैथम को बनाया गया है। उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है। लैथम ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 21 कैच लपके थे।
ब्लैककैप्स के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह एक रोमांचक दिन था, चाहे यह आपका पहला या चौथा टूर्नामेंट हो। मैं चुने गए 15 खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान है। आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम चुनते समय कुछ कठिन फैसले लेने पड़े हैं और इससे कुछ खिलाड़ी निराश होंगे। हमारे लिए सफलता की चाबी यही है कि टीम में सही संतुलन ढूंढना और सुनिश्चित करना कि बड़े टूर्नामेंट के लिए हमारा बेस तैयार है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान,विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
यह भी पढ़ें:
रिजर्व डे पर भी संकट के बादल, भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडरा रहा बड़ा खतरा
शाहीन अफरीदी ने बुमराह के शहजादे के लिए दिया खास गिफ्ट; देखें Video