Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs BAN: नील वैगनर ने की बांग्लादेश के बल्लेबाजों की प्रशंसा

NZ vs BAN: नील वैगनर ने की बांग्लादेश के बल्लेबाजों की प्रशंसा

वैगनर ने कहा, "बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि वे वास्तव में अच्छा खेले। उन्होंने बहुत धैर्य दिखाते हुए अच्छा मुकाबला किया। दूसरा का दिन बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा।"  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 02, 2022 16:10 IST
Neil Wagner praises Bangladesh batsmen
Image Source : AP Neil Wagner praises Bangladesh batsmen

Highlights

  • न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच बे ओवल में पहला टेस्ट खेला जा रहा है
  • दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए
  • इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई थी

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच बे ओवल में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे। बांग्लादेश के बल्लेबाजों की परफॉर्मेंस देख कीवी गेंदबाज नील वैगनर ने उनकी प्रशंसा की।

Ashes 2021-22 : जेसन गिलेस्पी ने कोच सिल्वरवुड का क्वारंटीन में जाने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वैगनर ने कहा, "बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि वे वास्तव में अच्छा खेले। उन्होंने बहुत धैर्य दिखाते हुए अच्छा मुकाबला किया। दूसरा का दिन बांग्लादेश के लिए काफी अच्छा रहा।"

Ashes: जैक क्रॉली का बड़ा बयान, सीरीज हारने के बाद भी काफी कुछ दांव पर लगा है

बांग्लादेश के दो विकेट लेने वाले वैगनर ने मेजबान टीम को तीसरे दिन और अधिक विकेट लेने का समर्थन किया। मुझे लगता है कि विरोधी टीम पर दूसरे दिन दोनों सिरों से पर्याप्त दबाव नहीं बना सका। यह क्रिकेट है और हमें तीसरे दिन वापसी करने का मौका मिलेगा।"

शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और टेस्ट से सेवानिवृत्त महमूदुल्लाह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वैगनर युवा बल्लेबाजों के बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement