Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नवीन उल हक, लखनऊ के बाद अब कोलकाता के लोगों से लिया पंगा

VIDEO: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नवीन उल हक, लखनऊ के बाद अब कोलकाता के लोगों से लिया पंगा

नवीन उल हक ने कोलकाता के क्राउड के सामने ऐसी हरकत कर दी जिसके चलते वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 21, 2023 13:56 IST, Updated : May 21, 2023 13:56 IST
Naveen Ul Haq
Image Source : TWITTER Naveen Ul Haq

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 68वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराकर अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। लेकिन इस मैच में एक बार फिर लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने ऐसा कुछ कर दिया जिससे वो आलोचकों के घेरे में हैं।  

नवीन ने फिर कर दी गलत हरकत

बता दें कि केकेआर की पारी के दौरान 14वां ओवर यश ठाकुर फेंक रहे थे। तभी रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद लंबी जाने की बजाय हवा में ऊंची गई तभी रवि बिश्नोई ने कैच लपक लिया। लेकिन उस वक्त बिश्नोई के ठीक साइड में नवीन भी थे। जैसे ही मैदान पर गुरबाज का कैच पकड़ा गया नवीन ने दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। बता दें कि जिस दिन से नवीन का भारतीय दिग्गज विराट कोहली के साथ विवाद हुआ था तभी से उन्हें हर मैच में दर्शक मैदान के बाहर से ट्रोल कर रहे हैं।

गेंदबाजी के वक्त लगे कोहली-कोहली के नारे

बता दें कि नवीन उल हक ने पारी का दूसरा ओवर फेंका और उन्होंने 15 रन लुटा दिए। उस वक्त ईडेन गार्डेन्स के क्राउड ने नवीन उल हक को चिढ़ाया और कोहली...कोहली के नारे लगने लगे। इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जबसे विराट और नवीन के बीच वो तनातनी देखने को मिली थी। उसके बाद से माहौल लगातार ऐसा ही बना रहता है। 

कोहली-नवीन के बीच हुआ क्या?

दरअसल यह विवाद शुरू हुआ था आईपीएल 2023 के 43वें मैच से जो लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया था। आरसीबी ने वो मुकाबला 18 रनों से जीता था। उस मैच के आखिरी कुछ ओवरों से नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच विवाद शुरू हो गया था। उस वक्त नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे और विराट फील्डिंग पर थे। मैच के बाद भी यह विवाद नहीं थमा था। हैंडशेक के दौरान नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था। इसके बाद गौतम गंभीर भी इस विवाद में कूदे थे। जिसके बाद मामला काफी बिगड़ गया था।    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement