Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 3640 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद बाहर हुआ ये खिलाड़ी, क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका

3640 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद बाहर हुआ ये खिलाड़ी, क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका

क्रिकेट की दुनिया में एक खिलाड़ी 3640 दिन यानी लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद चोटिल हो गया है। अब ये प्लेयर कुछ समय क्रिकेट के मैदान से दूर रहेगा।

Written By: Govind Singh
Published : Jul 05, 2023 15:10 IST, Updated : Jul 05, 2023 15:15 IST
nathan lyon
Image Source : GETTY nathan lyon

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 43 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। लेकिन दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। उसका एक घातक बॉलर लंबे समय तक क्रिकेट ग्राउंड से दूर हो गया है। ये खिलाड़ी 3640 दिन लगातार क्रिकेट खेला है। अब उसके बाद क्रिकेट मैदान से दूर हो गया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में। 

बाहर हो गया ये खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलिया के घातक बॉलर नाथन लायन को दूसरे टेस्ट में खेलते समय पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह भी वह बल्लेबाजी करने उतरे, जिसके बाद सभी लोगों ने उनकी तारीफ की। लेकिन इस मैच में उतरते ही लायन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। वह लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बॉलर बने थे। वहीं, ओवरऑल छठे प्लेयर बने थे।

नाथन लायन पहले एलिस्टर कुक (159), एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) और ब्रेंडन मैकुलम (101) लगातार 100 टेस्ट खेल चुके हैं। चोट की वजह अब वह 3640 दिन यानी के 100 टेस्ट लगातार खेलने के बाद बाहर हो गए हैं। उनके टीम से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। टीम में टॉड मर्फी मौजूद हैं, जो उनकी जगह खेल सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट 

नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 121 टेस्ट में 495 विकेट, 29 वनडे में 29 विकेट और 2 टी20 मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं। स्पिन पिचों पर वह कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement