Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरा करने के बाद दिया ये बयान

नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरा करने के बाद दिया ये बयान

लियोन ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "399वें से 400वें टेस्ट विकेट तक पहुंचने में लगभग एक साल का समय लग गया।"  

Reported by: IANS
Published : December 11, 2021 20:45 IST
Nathan Lyon gave this statement after completing 400 wickets in Test cricket
Image Source : GETTY IMAGES Nathan Lyon gave this statement after completing 400 wickets in Test cricket

Highlights

  • नाथन लायन ने पहले टेस्ट के दौरान अपने 400 विकेट पूरे किए।
  • वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बनें।
  • ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता।

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेटों तक पहुंचने में काफी समय लग गया। लियोन, गाबा में पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन 400 टेस्ट लेकर दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए। लियोन ने डेविड मलान को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। लियोन ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "399वें से 400वें टेस्ट विकेट तक पहुंचने में लगभग एक साल का समय लग गया।"

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, जोश हेजलवुड दूसरे एशेज टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

 उन्होंने आगे कहा कि गाबा में चौथे दिन मैंने एक अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार सफलताएं अपने नाम कीं।

पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले लियोन एशिया के बाहर दूसरे स्पिनर बनें। वह वॉर्न और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ के बाद 400 विकेट के लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं।

AUS vs ENG Ashes 1st Test: गाबा टेस्ट के दौरान बत्ती हुई गुल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी

16 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट शुरू होने वाला है। लियोन के पास अब अपने टेस्ट विकेटों की संख्या में और इजाफा करने का मौका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement