Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नासिर हुसैन का मानना, तीसरा टेस्ट में होगी इंग्लैंड की मानसिक मजबूती की कड़ी परीक्षा

नासिर हुसैन का मानना, तीसरा टेस्ट में होगी इंग्लैंड की मानसिक मजबूती की कड़ी परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम की मानसिक मजबूती की परीक्षा होगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 24, 2021 15:12 IST
नासिर हुसैन का मानना,...
Image Source : GETTY नासिर हुसैन का मानना, तीसरा टेस्ट में होगी इंग्लैंड की मानसिक मजबूती की कड़ी परीक्षा

मेलबर्न| ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि  तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम की मानसिक मजबूती की परीक्षा होगी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर इंग्लैंड टीम बल्लेबाजों, गेंदबाजों या कोचों के बीच बंट जाती है तो यह अच्छा नहीं होगा। ब्रिस्बेन और एडिलेड में क्रमश: नौ विकेट और 275 रनों से हारने के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे है।

हुसैन ने शुक्रवार को डेली मेल में लिखा, "अब यह सीरीज इंग्लैंड की मानसिक मजबूती को लेकर है। वे 2-0 से पीछे हैं और वे एमसीजी में खेलने जा रहे हैं। उन्हें अब पता चल जाएगा कि जो रूट पर मैदान में और बाहर किस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम उन पर दबाव डाल रही है।"

हुसैन ने इंग्लैंड को एक महत्वपूर्ण श्रृंखला के बीच में एक खेमे में रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं देखना चाहता कि इन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज जा रहे हैं या इंग्लैंड के कोचों के खिलाफ खिलाड़ी बोल रहे हैं।

बल्लेबाजों को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम ड्रेसिंग रूम में क्यों बैठे हैं, हमें हमारे आउट होने की फुटेज क्यों दिखाई जा रही है? ऐसा मत सोचो। इसके बजाय, यह सोचें कि हम एक इकाई हैं, हम इंग्लैंड हैं और हम एक साथ हैं। हम एमसीजी में जाकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement