India vs Pakistan ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है, जिसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है, लेकिन भारत ने वहां अपनी टीम भेजने से मना कर दिया है। इस पर पाकिस्तान ने भी धमकी दी कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए भारत नहीं आएगा। फिर कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश में हो सकते हैं। अब नजम सेठी का बयान फिर से चर्चा में है।
PCB चीफ ने सामने रखी ये शर्त
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह की अध्यक्षता में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने आगामी एशिया कप के लिए प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ की पुष्टि नहीं की। ‘हाइब्रिड मॉडल’ में भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा जबकि अन्य मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार, नजम सेठी आठ मई को दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वह एसीसी और आईसीसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दुबई यात्रा के दौरान सेठी के पाकिस्तान के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है। उनके मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर जब तक बीसीसीआई और आईसीसी लिखित गारंटी नहीं देते तब तक पाकिस्तान भारत में अपने वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगा।
इन मैदानों पर हो सकते हैं भारत के मैच
पीसीबी चीफ नजम सेठी वनडे वर्ल्ड के लिए भारत में अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए वह बीसीसीआई के सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी चाहते है कि उनके देश में 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी।
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर और नवंबर में होना है। वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को मैदानों के रूप में चुना है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। जहां एक लाख दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें हर बार भारत की टीम ने बाजी मारी है। भारत ने साल 1983 और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं, पाकिस्तानी टीम ने इमरान खान की कप्तानी में 1992 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। तब से पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली भिड़ंत वनडे वर्ल्ड कप 2019 में हुई थी। जहां भारत ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी।