Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश का ये घातक खिलाड़ी, एशिया कप के बीच में लौटा घर

IND vs BAN: भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा बांग्लादेश का ये घातक खिलाड़ी, एशिया कप के बीच में लौटा घर

भारत और बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश का एक स्टार खिलाड़ी घर लौट गया है।

Written By: Govind Singh
Updated on: September 13, 2023 16:52 IST
Bangladesh  Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP Bangladesh Cricket Team

India vs Bangladesh Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 288 रन से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 41 रनों से मात दी। टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी। बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। अब उसे एशिया कप के बीच में एक और तगड़ा झटका है। भारत के खिलाफ मैच से पहले ही बांग्लादेश का एक स्टार खिलाड़ी घर लौट गया है। 

घर लौटा बांग्लादेश का ये खिलाड़ी 

Espnक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्किफुर रहीम घर लौट गए हैं। रहीम अपने नवजात बच्चे और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए घर लौट गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इसी वजह से वह भारत के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने एक बयान में कहा कि मुश्फिकुर ने हमें सूचित किया है कि उनकी वाइफ अभी ठीक हो रही है और उन्हें इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। हमने उसे मैच मिस करने की अनुमति दे दी है। 

रहीम ने किया शानदार प्रदर्शन 

मुश्फिकुर रहीम शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने मौजूदा एशिया कप की चार पारियों में  32.75 की औसत से 131 रन बनाए हैं और वह टीम के लिए मौजूदा एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। 

फाइनल की रेस से हुई बाहर 

बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम को सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो चोट की वजह से पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। बांग्लादेश का भारत के खिलाफ मैच औपचारिकता मात्र है। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Rankings में भारी फेरबदल, बाबर आजम की कुर्सी पर खतरा, कौन बना नंबर 1

2 मैचों में 9 विकेट लेकर Kuldeep Yadav ने ICC Rankings में मचाया गदर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement