Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने किया कमाल, अपने देश के लिए बना दिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

IND vs BAN टेस्ट मैच में इस प्लेयर ने किया कमाल, अपने देश के लिए बना दिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 21, 2024 20:01 IST, Updated : Sep 21, 2024 20:13 IST
Mushfiqur Rahim
Image Source : PTI Mushfiqur Rahim

India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शिकंजा कस दिया है। बांग्लादेश को अभी जीतने के लिए 357 रनों की जरूरत है और उसके 6 विकेट बाकी हैं। मैच में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन फिर भी उन्होंने तमीम इकबाल का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रहीम ने पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाए।

मुश्फिकुर रहीम ने हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुश्फिकुर रहीम ने कुल 21 कुल रन बनाए। इसी के साथ वह बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15205 रन बना लिए हैं और तमीम इकबाल को पीछे कर दिया है। तमीम ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15192 रन बनाए हैं। 14696 रनों के साथ तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं। 

बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स: 

15205- मुश्फिकुर रहीम 

15192- तमीम इकबाल
14696- शाकिब अल हसन
10694- महमूदुल्लाह

बांग्लादेश के लिए खेले 91 टेस्ट मैच

37 साल के मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और टीम के लिए साल 2005 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 91 टेस्ट मैचों में 5913 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 271 वनडे मैचों में 7792 रन और 102 टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन बनाए हैं। 

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली। फिर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 287 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह से बांग्लादेश को जीतने के लिए 515 रनों का टारगेट मिला। बांग्लादेश ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। उसे 357 रनों की जरूरत है और उसके 6 विकेट शेष हैं। 

यह भी पढ़ें: 

इंडिया कैपिटल्स की टीम ने एक रन से जीता मैच, सुरेश रैना की कप्तानी वाली टोयम हैदराबाद को मिली मात

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी एकतरफा 7 विकेट से मात, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement