IPL 2025 Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के रिटेंशन के दिन वैसे तो फैंस की नजर सभी टीमों पर थी कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा जिस पर ध्यान था, वो टीम थी मुंबई इंडियंस। जिसकी कप्तानी इस वक्त हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। पिछले साल आईपीएल के दौरान मुंबई के साथ जो कुछ भी हुआ, उसके बाद ऐसा होना लाजिमी भी था। सवाल यही था कि हार्दिक पांड्या के अलावा टीम किसे और रिटेन करेगी। यानी क्या रोहित शर्मा एमआई में रुकेंगे। सूर्यकुमार यादव जो अब टीम इंडिया के कप्तान हैं, वे उस टीम के लिए क्या बतौर खिलाड़ी ही खेलेंगे। साथ ही जसप्रीत बुमराह को कितने पैसों में रिटेन किया जाएगा। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने बेहतर तालमेल के साथ इस पहली बाधा को पार कर लिया। लेकिन टीम की जो दुर्दशा पिछले साल हुई थी, वही कहीं अगले आईपीएल में भी ना हो जाए।
आईपीएल 2024 में दसवें नंबर पर थी मुंबई की टीम
आईपीएल 2023 की बात करें तो उस साल मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आखिरी पायदान पर थी। टीम ने अपने कुल 14 मैचों में से केवल चार ही जीते, वहीं 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम केवल आठ अंक लेकर दसवें नंबर पर थी। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में इस टीम के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ था। यहां तक जो टीमें चैंपियन बनने की कहीं से भी दावेदार नहीं थी, वो भी एमआई से आगे निकल गईं।
मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी
अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या था, जिससे मुंबई इंडियंस की ये हालत हुई। इसका सीधा का कारण जो समझ में आता है, वो ये है कि टीम की गेंदबाजी कमजोर है। जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो टीम के पास धाकड़ तेज गेंदबाज और बेहतर स्पिनर्स की काफी कमी थी। यही वजह रही कि अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप होने के बाद भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पा रही थी। बुमराह 20 में से केवल 4 ही ओवर डाल सकते हैं। बाकी 16 ओवर्स में विरोधी टीम के पास मौका होता है कि वे जमकर रन बनाएं और ऐसा ही कुछ होता हुआ भी नजर आया।
नीलामी में खर्च करने के लिए बचे हैं केवल 45 करोड़ रुपये
इस बार भी टीम ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया है। वहीं बाकी रिटेन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा हैं। यानी केवल एक ही गेंदबाज टीम ने रिटेन किया है। टीम के पर्स से पहले से ही 75 करोड़ रुपये कट गए हैं और बचे हैं केवल 45 करोड़ रुपये। वैसे तो 45 करोड़ रुपये बहुत लगते हैं, लेकिन जब नीलामी के दिन बोली लगती है तो ये रकम कम भी पड़ जाती है। मुंबई को नीलामी के दिन कम से कम 20 स्लॉट भरने होंगे। यानी किसी भी एक गेंदबाज के पीछे भागना आसान काम नहीं होगा। डर इसी बात का है कि कहीं अगले साल भी टीम के पास बुमराह के जोड़ीदार की तलाश नहीं हो पाई तो पिछली बार जैसा ही हाल ना हो जाए। वैसे भी बाकी टीमें काफी मोटी रकम हाथ में लेकर बैठी हैं, ऐसे में मुंबई की टीम अपने पसंदीदा गेंदबाज के पीछे कितने पैसे खर्च कर पाएगी, ये भी देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Auction: इन भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइज सबसे ज्यादा, हो सकती है करोड़ों में कीमत
क्लीन स्वीप के बाद भारत के इस पड़ोसी देश पहुंची न्यूजीलैंड टीम, इस तारीख से खेले जाएंगे मुकाबले