Mumbai Indians IPL 2023 Points Table : आईपीएल 2023 का आधा सीजन निकल गया है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली और पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के अच्छे दिन नहीं आ पा रहे हैं। आईपीएल 2022 का सीजन भी टीम के लिए अच्छा नहीं गया था और करीब करीब उसी तरह की कहानी इस बार भी दोहराई जा रही है। फर्क बस इतना है कि आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस दस टीमों में दसवें नंबर पर थी, लेकिन आगे लीग मैच खत्म होने के बाद टीम बीच में खड़ी नजर आ रही है। लेकिन आखिर ऐसी क्या बात है जो पांच बार की चैंपियन टीम पिछले दो साल से चैंपियन की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जो मैच टीम जीत भी रही है, वो भी कोई आसानी से नहीं जीते जा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के देश और विदेश में करोड़ों फैंस हैं, उनके मन में यही सवाल उठ रहा है तो चलिए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि माजरा आखिर है क्या।
डेथ ओवर्स में खूब रन दे रही है मुंबई इंडियंस की टीम
मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिना जाता है। लेकिन ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है, पिछले दो ही मैचों की बात कर ली जाए तो तस्वीर साफ हो जाएगी। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मैचों में दस ओवर में 173 रन दे दिए हैं। जो टीम दस ओवर में 173 रन खर्च कर देगी, उसके जीतने की संभावना कैसी होगी, ये कोई भी सामान्य सा आदमी भी बता देगा, जिसे क्रिकेट में थोड़ा सा भी इन्ट्रेस्ट है। डेथ ओवर में खूब रन लुटाना टीम की सबसे बड़ी कमजोरी नहीं गई है। डेथ ओवर्स यानी 16 से लेकर 20 ओवर तक की कहानी। मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी पांच ओवर में 96 रन दे दिए। इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मंगलवार को जब एमआई का मुकाबला जीटी यानी गुजरात टाइटंस से हुआ तो यहां भी टीम ने आखिरी पांच ओवर में 77 रन खर्च कर दिए। यानी इन दो मैचों में ही आखिरी के दस ओवर में 173 रन लीक हो गए। अगर आपने मैच को देखा होगा तो पता ही होगा कि 15 ओवर के पहले पहले तक टीम मैच में नजर आ रही थी और ये भी लग रहा था कि टीम ये मैच जीत सकती है, लेकिन डेथ ओवर्स में रन लुटाना इतना भारी पड़ा कि टीम को हार का सामना करना पड़ा।
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की कमी से जूझ रही है रोहित शर्मा की टीम
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी तो अभी भी ठीकठाक ही नजर आती है। भले टीम में पिछले दो साल से हार्दिक पांड्या न हों और इस साल कायरन पोलार्ड भी बतौर खिलाड़ी न हों, लेकिन टीम में कप्तान रोहित शर्मा हैं, इशान किशन हैं, सूर्यकुमार यादव हैं और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। लेकिन जब गेंदबाज रन लुटाएंगे तो बल्लेबाज कितने ही रन बना लेंगे, ये भी सोचने वाली बात है। लेकिन टीम को कहीं न कहीं जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है, जो पहले टीम में थे, लेकिन इंजरी के बाद पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम ने अपने साथ जोफ्रा आर्चर को भी जोड़ा था, जो कुछ ही मैच खेल पाए और पूरी तरह से फिट न होने के कारण टीम की टेंशन और भी बढ़ा रहे हैं। इस बीच अगर टीम की ताजा अंक तालिका में पोजीशन की बात की जाए तो वो अच्छी नहीं कही जा सकती। टीम इस वक्त नंबर सात पर है। टीम ने अपने सात में से तीन मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास महज छह अंक हैं और टीम लगातार तीन मैच जीतकर जिस जीत के रथ पर सवार हुई थी, वे दो लगातार हार के बाद टूट गया है। टीम का नेट रन रेट भी काफी गिरा हुआ है, ऐसे में अगर यहां से अगर टीम मैच जीत भी जाएगी और कुछ और टीमों के बराबर अंक हो जाएंगे तो नेट रन रेट कहीं न कहीं टीम के लिए मुश्किल का सबब बनेगा, ऐसे में टीम को यहां से लगातार जीत की दरकार है और वो भी बड़ी जीत की जरूरत है।
इंडिया टीवी पर खेल क ये खबरें भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा