इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन को लेकर अभी से तैयारियों का आगाज हो गया है, जिसमें इस सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। सभी फैंस को इसका काफी बेसब्री से इंतजार था जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। मुंबई इंडियंस ने कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है, जिसमें ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है, जो अब तक फ्रेंचाइजी का काफी अहम हिस्सा रहे हैं। वहीं अब ईशान मेगा प्लेयर ऑक्शन का हिस्सा होंगे जहां उनको बाकी की सभी टीमें लेने के लिए अपनी दिलचस्पी जरूर दिखाएंगी हालांकि मुंबई इंडियंस इस हालात में अब ईशान को लेकर राइट टू मैच कार्ड यानी RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी।
मुंबई के पास RTM ऑप्शन लेकिन नहीं कर पाएगी ईशान किशन को लेकर इस्तेमाल
मुंबई इंडियंस ने जिन कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है उसमें जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपए, सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ रुपए, हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ रुपए और तिलक वर्मा 8 करोड़ रुपए में इनका नाम शामिल है। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में भारतीय टीम के इंटरनेशनल प्लेयर्स के बड़े नामों में सिर्फ ईशान किशन को रिटेन नहीं किया है। मेगा प्लेयर ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के पास RTM कार्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद होगा लेकिन वह ईशान किशन को लेकर इसे प्रयोग नहीं कर पाएंगी। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से प्लेयर रिटेंशन को लेकर जारी किए गए नियम हैं।
दरअसल एक टीम अधिकतम 6 प्लेयर्स को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती थी जिसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल था। हालांकि इन 6 प्लेयर्स में से 5 ही कैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते थे और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी। अब जहां मुंबई इंडियंस ने पहले ही 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है तो ऑक्शन के समय उनके पास ईशान किशन को फिर से अपनी टीम में शामिल करने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद नहीं होगा। हालांकि मुंबई अपने किसी अनकैप्ड प्लेयर के लिए इस आरटीएम का प्रयोग कर सकती है, जिसमें अंशुल कंबोज और नेहाल वढ़ेरा उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
मुंबई के पास ऑक्शन के समय बचे सिर्फ 45 करोड़ रुपए
आईपीएल मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपने 120 करोड़ रुपए के पर्स से कुल 75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। ऐसे में उनके पास ऑक्शन के समय बाकी की पूरी टीम बनाने के लिए सिर्फ 45 करोड़ रुपए और बचे हैं। इसके चलते उनके लिए अब अधिक बड़े प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 29 में से 7 खिलाड़ियों की पहली बार हुई एंट्री
IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने कुल 47 खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट