मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के माहौल में रविवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने सपोर्ट स्टाफ का ऐलान किया है। आपको बता दें यह ऐलान हुआ है महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले संस्करण को लेकर। टीम ने तीन बड़े नामों का ऐलान किया है जो टीम के साथ आगामी सीजन में शामिल होंगे। इसमें से एक नाम भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर का भी है। इसके अलावा इंग्लैंड की दिग्गज क्रिकेटर और कोच को मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन के लिए अपना हेड कोच नियुक्त किया है।
अगर नामों की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के अपने पहले सीजन के लिए शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) को हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी को टीम ने मेंटोर और गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा देविका पालिशिकर को मुंबई इंडियंस ने अपनी बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
सौरव गांगुली का झूलन ने ठुकराया ऑफर
हाल ही में दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज भी गौतम अडानी के ग्रुप की टीम गुजरात जायंट्स के साथ बतौर मेंटोर और सलाहकार जुड़ी थीं। खास बात यह है कि, सौरव गांगुली ने झूलन गोस्वामी को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ महिला प्रीमियर लीग में जुड़ने का ऑफर दिया था। पर उन्होंने दादा का ऑफर ठुकरा दिया है और अब वह महिला आईपीएल की मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गई हैं। यह जानकारी ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में सामने आई थी।
यह हैं महिला IPL की 5 टीमें
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए पांच फ्रेंचाइजीज के नाम पहले ही तय हो गए थे। बीसीसीआई ने पांच टीमों के नाम तय करने के बाद, अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड को अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में बेंची। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई की टीम 912.99 करोड़ रुपये में खरीदी। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट ने बेंगलुरु की टीम 901 करोड़ रुपये में खरीदी। वहीं महिला प्रीमियर लीग की चौथी टीम दिल्ली की रही जो जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपए में खरीद ली। पांचवीं टीम रही लखनऊ की जिसे कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
यह भी पढ़ें:-
मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा ऐलान, अपनी टीम में इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर को किया शामिल
पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी! एशिया कप की बौखलाहट में वनडे वर्ल्ड कप पर कही यह बात