क्रिकेट नामीबिया ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक समझौता करते हुए पंजाब की टीम के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट की 5 मैचों सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच आज यानी 3 जुलाई को खेला जाएगा। नामीबिया की टीम का हाल में ही खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, जिसमें टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं वह पंजाब की टीम के खिलाफ ये सीरीज उनकी आगामी स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों के नजरिए से देखी जा रही है। नामीबिया के खिलाफ इस सीरीज में खेल रही पंजाब की टीम में आईपीएल के भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।
नेहाल वढेरा से लेकर नमन धीर तक
ऐसा पहली बार नहीं है कि नामीबिया की टीम भारत के किसी राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इससे पहले पिछले साल वह कर्नाटका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की 50 ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेल चुकी है। पंजाब की टीम से नामीबिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में आईपीएल के शामिल स्टार खिलाड़ियों में बात की जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नेहाल वढ़ेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह हैं। वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलने वाले गुरनूर सिंह बरार और हरप्रीत बरार नामीबिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा सनवीर सिंह और मयंक मार्कंडे भी इस सीरीज के लिए चुने गए हैं। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा।
यहां पर देखिए इस सीरीज के लिए दोनों टीमें:
नामीबिया - मालन क्रूगर, लोहान लौवरेंस, माइकल वैन लिंगेन, गेरहार्ड इरास्मस, जेसी बाल्ट, जेपी कोट्ज़, डायलन लीचर, पीडी ब्लिगनॉट, जूनियर, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जान फ्राइलिनक, जेजे स्मिट, जाचेओ वैन वुरेन, शॉन फॉचे, मैक्स हेइंगो, जेन ग्रीन, एलेक्स वोलशेंक।
पंजाब - नमन धीर, सनवीर सिंह, पुखराज मान, गुरनूर सिंह बराड़, आराध्य शुक्ला, उदय प्रताप सहारन, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, जस इंदर सिंह, सिद्धार्थ कौल, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अनमोल मल्होत्रा।
यहां पर देखिए इस सीरीज का पूरा शेड्यूल:
पहला मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार
दूसरा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार
तीसरा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार
चौथा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार
पांचवां मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार
ये भी पढ़ें
स्टार खिलाड़ी ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट, फाइनल खत्म होने के बाद कही ये बात
भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी टक्कर, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में होगा मैच