Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नामीबिया के खिलाफ इस सीरीज में खेलते दिखेंगे भारतीय IPL स्टार खिलाड़ी, इस दिन होगा पहला मैच

नामीबिया के खिलाफ इस सीरीज में खेलते दिखेंगे भारतीय IPL स्टार खिलाड़ी, इस दिन होगा पहला मैच

क्रिकेट नामीबिया दूसरी भारत के किसी राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। पहले जहां नामीबिया की टीम ने कर्नाटका क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पिछले साल जून महीने में समझौता करते हुए सीरीज खेली थी। वहीं इस बार वह स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए ये सीरीज रखी है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 03, 2024 7:23 IST, Updated : Jul 03, 2024 7:23 IST
Punjab team players have reached Namibia
Image Source : TWITTER/CRICKET NAMIBIA पंजाब टीम के खिलाड़ी नामीबिया पहुंचे

क्रिकेट नामीबिया ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक समझौता करते हुए पंजाब की टीम के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट की 5 मैचों सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच आज यानी 3 जुलाई को खेला जाएगा। नामीबिया की टीम का हाल में ही खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, जिसमें टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं वह पंजाब की टीम के खिलाफ ये सीरीज उनकी आगामी स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों के नजरिए से देखी जा रही है। नामीबिया के खिलाफ इस सीरीज में खेल रही पंजाब की टीम में आईपीएल के भी कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।

नेहाल वढेरा से लेकर नमन धीर तक

ऐसा पहली बार नहीं है कि नामीबिया की टीम भारत के किसी राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ सीरीज खेल रही है। इससे पहले पिछले साल वह कर्नाटका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की 50 ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेल चुकी है। पंजाब की टीम से नामीबिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में आईपीएल के शामिल स्टार खिलाड़ियों में बात की जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नेहाल वढ़ेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह हैं। वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलने वाले गुरनूर सिंह बरार और हरप्रीत बरार नामीबिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा सनवीर सिंह और मयंक मार्कंडे भी इस सीरीज के लिए चुने गए हैं। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा।

यहां पर देखिए इस सीरीज के लिए दोनों टीमें:

नामीबिया - मालन क्रूगर, लोहान लौवरेंस, माइकल वैन लिंगेन, गेरहार्ड इरास्मस, जेसी बाल्ट, जेपी कोट्ज़, डायलन लीचर, पीडी ब्लिगनॉट, जूनियर, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जान फ्राइलिनक, जेजे स्मिट, जाचेओ वैन वुरेन, शॉन फॉचे, मैक्स हेइंगो, जेन ग्रीन, एलेक्स वोलशेंक।

पंजाब - नमन धीर, सनवीर सिंह, पुखराज मान, गुरनूर सिंह बराड़, आराध्य शुक्ला, उदय प्रताप सहारन, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बराड़, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, जस इंदर सिंह, सिद्धार्थ कौल, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अनमोल मल्होत्रा।

यहां पर देखिए इस सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार

दूसरा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार

तीसरा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार

चौथा मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार

पांचवां मैच - नामीबिया बनाम पंजाब - दोपहर 1 बजे से भारतीय समयानुसार

ये भी पढ़ें

स्टार खिलाड़ी ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट, फाइनल खत्म होने के बाद कही ये बात

भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी टक्कर, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में होगा मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement