Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v NZ: वानखेड़े में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट ने किया सम्मानित

IND v NZ: वानखेड़े में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट ने किया सम्मानित

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के प्रमुख विजय पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल को सम्मानित किया।

Reported by: Bhasha
Published : December 06, 2021 14:11 IST
IND v NZ: वानखेड़े में 10...
Image Source : @BCCI/@BLACKCAPS IND v NZ: वानखेड़े में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट ने किया सम्मानित

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के प्रमुख विजय पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल को सम्मानित किया, जो टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।  मुंबई में जन्में ऐजाज ने यहां खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने ऐजाज पटेल को ‘स्कोर शीट’ और एक स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया।’’ उन्होंने ने बताया कि न्यूजीलैंड के इस स्पिनर ने एमसीए संग्रहालय के लिये अपने कुछ सामान दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है।’’ ऐजाज का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement