IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। भारत के लिए इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी समेत तीन खिलाड़ी कप्तानी कर चुके थे। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी कीवी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में कभी नहीं जीत पाए। यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ने अभी तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल सीरीज और कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। जबकि दो मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं जिसमें टॉस भी नहीं हो सका तो उनकी गिनती नहीं हुई। इसमें से 11 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं तो 9 मुकाबलों में कीवी टीम को भी जीत मिली है। विराट कोहली का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तानों में सबसे अच्छा है। वहीं एमएस धोनी इस मामले में सबसे पीछे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तानों का T20I रिकॉर्ड
- विराट कोहली- 6 जीत (8 मैच कप्तानी)
- रोहित शर्मा- 5 जीत (7 मैच कप्तानी)
- एमएस धोनी- 0 जीत (5 मैच कप्तानी)
धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं हार्दिक
मौजूदा दौरे पर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के कप्तान हैं। पहला मुकाबला वेलिंग्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में जारी है। अगर टीम इंडिया यहां जीत जाती है तो हार्दिक कीवी टीम के खिलाफ कप्तानी के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे। इससे पहले हार्दिक पंड्या का टी20 इंटरनेशनल में कैप्टेंसी रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। उनकी कप्तानी में तीनों मैच इससे पहले भारत ने जीते हैं। जिसमें से दो आयरलैंड के खिलाफ एक वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच भारत ने जीता था।