आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया था। इतना ही नहीं लखनऊ की केकेआर के खिलाफ 1 रन की जीत के बाद उसने अपना दूसरा स्थान यानी क्वालीफायर 1 का स्थान भी तय कर लिया था। पर सीएसके की दिल्ली पर जीत के बाद टीम के सीनियर और स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा कुछ नाखुश नजर आए थे। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी जडेजा को मैच के बाद कुछ समझाते नजर आ रहे थे लेकिन वह इससे खुश नहीं दिख रहे थे। दोनों के बीच ऐसा लग रहा था किसी बात को लेकर बहस हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
अगर इस वायरल वीडियो के सच की बात करें तो मैच के बाद जब खिलाड़ी लौट रहे हैं। उसी वक्त रवींद्र जडेजा किसी बात से नाराज दिख रहे थे। फिर एमएस धोनी उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और उन्हें पूरी बात समझाते हैं। इस पर जडेजा माही से उस बात पर बहस करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले सीजन भी रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं। इस सीजन के शुरू होने से पहले तक यह अटकलें थीं कि दोनों स्टार्स के बीच अनबन है। दरअसल यह विवाद शुरू हुआ था तब से जब पिछले सीजन जडेजा को बीच से ही कप्तान के तौर पर हटा दिया गया था और धोनी ने फिर से कमान संभाली थी।
इसी सीजन दिया था जडेजा ने यह बयान
रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच अब पहले जैसी बात नहीं है, ऐसा अक्सर सोशल मीडिया पर कहा जाता है। कई वीडियो और ऐसी बातें सामने आती रहती हैं। इसी सीजन प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एक मैच के बाद जडेजा ने एक ऐसी बात कही थी जिससे पता चला था कि कुछ ना कुछ उनके मन में जरूर है। उन्होंने हालांकि, हंसते हुए ही कहा था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी मेरे आउट होने की कामना करते हैं ताकि धोनी क्रीज पर आ जाएं। पर यह कहते हुए उनके मन का दुख कहीं ना कहीं बाहर आता दिखा था। पिछले सीजन भी ऐसा कहा जा रहा था कि बीच सीजन कप्तानी जाने से वह खुश नहीं थे।
फिर इस वाकिये के बाद रविवार 21 मई को रवींद्र जडेजा ने एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें मैसेज लिखा था कि, करमा एक दिन जरूर आपके सामने आता है, जल्दी या देर से लेकिन आता जरूर है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा बिल्कुल सही। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई ऐसी बातें थीं जिसमें यह था कि, जडेजा सीएसके अंदर खुश नहीं हैं। कई लोग यह भी कहे रहे थे कि, पहले अश्विन गए, फिर रैना गए और अब जडेजा भी धोनी से शायद खुश नहीं हैं।
जडेजा की कप्तानी में हुआ था CSK का बुरा हाल
आईपीएल के पिछले सीजन में एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती आठ में से सिर्फ दो मैच ही जीते थे। ऐसे में अचानक खबर आई कि जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। फिर से एमएस टीम के कप्तान बन गए थे। एक मैच के बाद उन्होंने बयान भी दिया था कि, रवींद्र जडेजा बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं संभाल सके। इस कारण उनका प्रदर्शन भी बिगड़ा था। इसलिए धोनी ने फिर से कमान संभाली। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स नीचे की दो टीमों में से एक थी। लेकिन इस बार एमएस धोनी ने शुरुआत से कमान संभाली और 12वीं बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। खास बात यह है कि टीम ने सिर्फ 14 सीजन खेले हैं और सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। चेन्नई ने इस आईपीएल के 14 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिनिश किया।