Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धोनी और जडेजा के बीच हुई 'बहस'! इस ट्वीट से मचा बवाल; जानें वायरल Video का सच

धोनी और जडेजा के बीच हुई 'बहस'! इस ट्वीट से मचा बवाल; जानें वायरल Video का सच

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। दिल्ली के खिलाफ जीत और प्लेऑफ के टिकट पक्का करने के बाद रवींद्र जडेजा किसी बात से नाराज दिखे।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 21, 2023 16:59 IST, Updated : May 21, 2023 22:44 IST
MS Dhoni, Ravindra Jadeja
Image Source : TWITTER SCREENGRAB एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा

आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया था। इतना ही नहीं लखनऊ की केकेआर के खिलाफ 1 रन की जीत के बाद उसने अपना दूसरा स्थान यानी क्वालीफायर 1 का स्थान भी तय कर लिया था। पर सीएसके की दिल्ली पर जीत के बाद टीम के सीनियर और स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा कुछ नाखुश नजर आए थे। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी जडेजा को मैच के बाद कुछ समझाते नजर आ रहे थे लेकिन वह इससे खुश नहीं दिख रहे थे। दोनों के बीच ऐसा लग रहा था किसी बात को लेकर बहस हो रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। 

अगर इस वायरल वीडियो के सच की बात करें तो मैच के बाद जब खिलाड़ी लौट रहे हैं। उसी वक्त रवींद्र जडेजा किसी बात से नाराज दिख रहे थे। फिर एमएस धोनी उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और उन्हें पूरी बात समझाते हैं। इस पर जडेजा माही से उस बात पर बहस करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले सीजन भी रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच तनातनी की खबरें सामने आ रही थीं। इस सीजन के शुरू होने से पहले तक यह अटकलें थीं कि दोनों स्टार्स के बीच अनबन है। दरअसल यह विवाद शुरू हुआ था तब से जब पिछले सीजन जडेजा को बीच से ही कप्तान के तौर पर हटा दिया गया था और धोनी ने फिर से कमान संभाली थी।

इसी सीजन दिया था जडेजा ने यह बयान

रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच अब पहले जैसी बात नहीं है, ऐसा अक्सर सोशल मीडिया पर कहा जाता है। कई वीडियो और ऐसी बातें सामने आती रहती हैं। इसी सीजन प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एक मैच के बाद जडेजा ने एक ऐसी बात कही थी जिससे पता चला था कि कुछ ना कुछ उनके मन में जरूर है। उन्होंने हालांकि, हंसते हुए ही कहा था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी मेरे आउट होने की कामना करते हैं ताकि धोनी क्रीज पर आ जाएं। पर यह कहते हुए उनके मन का दुख कहीं ना कहीं बाहर आता दिखा था। पिछले सीजन भी ऐसा कहा जा रहा था कि बीच सीजन कप्तानी जाने से वह खुश नहीं थे। 

फिर इस वाकिये के बाद रविवार 21 मई को रवींद्र जडेजा ने एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें मैसेज लिखा था कि, करमा एक दिन जरूर आपके सामने आता है, जल्दी या देर से लेकिन आता जरूर है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा बिल्कुल सही। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई ऐसी बातें थीं जिसमें यह था कि, जडेजा सीएसके अंदर खुश नहीं हैं। कई लोग यह भी कहे रहे थे कि, पहले अश्विन गए, फिर रैना गए और अब जडेजा भी धोनी से शायद खुश नहीं हैं।

जडेजा की कप्तानी में हुआ था CSK का बुरा हाल

आईपीएल के पिछले सीजन में एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ते हुए रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती आठ में से सिर्फ दो मैच ही जीते थे। ऐसे में अचानक खबर आई कि जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। फिर से एमएस टीम के कप्तान बन गए थे। एक मैच के बाद उन्होंने बयान भी दिया था कि, रवींद्र जडेजा बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं संभाल सके। इस कारण उनका प्रदर्शन भी बिगड़ा था। इसलिए धोनी ने फिर से कमान संभाली। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स नीचे की दो टीमों में से एक थी। लेकिन इस बार एमएस धोनी ने शुरुआत से कमान संभाली और 12वीं बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। खास बात यह है कि टीम ने सिर्फ 14 सीजन खेले हैं और सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। चेन्नई ने इस आईपीएल के 14 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिनिश किया।

यह भी पढ़ें:-

RCB vs GT: बेंगलुरु में कैसा है मौसम का हाल? प्लेऑफ से पहले बारिश बिगाड़ सकती है आरसीबी का खेल

IPL 2023: प्लेऑफ की 3 टीमें पक्की, अब MI और RCB के बीच आखिरी जंग; खुल सकती है राजस्थान की किस्मत!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement