IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेला जा रहा है। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। दोनों टीम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी आर्च राइवल्स में से एक हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एमएस धोनी और उनके करोड़ों फैंस के लिए यह मुकाबला इसलिए बेहद खास हैं क्योंकि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 250वां टी20 मैच खेल रहे हैं। धोनी साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं और उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में दे दी है।
वानखेड़े में खेल रहे आखिरी मैच!
एमएस धोनी एक सफल कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में वह वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी मैच भी खेल रहे हैं। धोनी के लिए यह स्टेडियम इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी वेन्यू पर वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था। उस मैच में धोनी ने ही छक्का जड़कर टीम इंडिया को मैच जिताया था। धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भी तस्वीरें ली। जिसके बाद इस मैच को लेकर फैंस के बीच और भी रोमांच बढ़ गया है।
चेन्नई ने अब तक 5 में से 3 मैचों में दर्ज की जीत
आईपीएल के इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में से 3 को अपने नाम किया है। अंक तालिका में सीएसके अभी 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड पर 7 विकेट से मात दी थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अब तक अपने सभी मैच होम ग्राउंड पर जीते हैं। वहीं घर के बाहर खेले गए मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने इस मुकाबले में बड़ी चुनौती होगी।
यह भी पढ़ें
KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बदल दिया इतिहास, IPL में पहली बार किया ये कारनामा
IPL में हुआ शमर जोसेफ का स्वागत, डेब्यू मैच के पहले ओवर में हुआ कुछ ऐसा