
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा है जो कोहनी में फ्रैक्चर होने की वजह से पूरे सीजन के लिए अब बाहर हो गए हैं। इसी बीच सीएसके की टीम ने अब एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए एमएस धोनी को कप्तान बनाने का फैसला लिया है जो 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बतौर कप्तान मैदान पर खेलने उतरेंगे। आईपीएल में धोनी का बतौर कप्तान काफी शानदार रिकॉर्ड है।
कप्तानी के मामले में धोनी का रिकॉर्ड काफी शानदार
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने काफी लंबे समय तक आईपीएल में धोनी की कप्तानी में ही खेला है और उसमें उन्होंने 5 बार खिताब को भी अपने नाम किया। धोनी का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने सीएसके के लिए 226 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 133 मैचों में टीम को जीत मिली है तो वहीं 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने आईपीएल में 158 मैचों में कप्तानी की है और उसमें से उनकी टीम को 87 में जीत मिली है, जबकि 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
सीएसके के लिए कप्तानी के मामले में भी धोनी सबसे आगे
एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी शानदार है। धोनी ने आईपीएल और चैंपियंस लीग के मुकाबलों को मिलाकर सीएसके के लिए कुल 235 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को 142 में जहां जीत मिली है तो वहीं 90 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा था। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ का नाम है जिन्होंने 19 मैचों में सीएसके के लिए कप्तानी की और उसमें से टीम को जहां सिर्फ 8 में जीत मिली तो वहीं 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट में एक और नया बवाल, मोहम्मद रिजवान ने PCB को दी अब धमकी
ओलंपिक 2028 में पहली बार इस खेल को किया गया शामिल, भारत के लिए अच्छी खबर