Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का खिलाड़ी संकट में फंसा!

एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK का खिलाड़ी संकट में फंसा!

महाराष्ट्र राज्य खेल आयुक्त ओमप्रकाश बाकोरिया ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य राजवर्धन हांगरगेकर के खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 19, 2022 19:41 IST
Rajvardhan Hangargekar
Image Source : ICC Rajvardhan Hangargekar

आईपीएल 2022 करीब आ रहा है। इससे पहले नीलामी हो चुकी है और सभी टीमें तैयार हैं। टीमों ने मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खूब पैसा खर्च किया।  मेगा ऑक्शन में ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजवर्धन हांगरगेकर को अपनी टीम में शामिल किया था। टीम ने राजवर्धन हांगरगेकर के लिए पूरे डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन अब ये खिलाड़ी संकट में घिरता हुआ नजर आ रहा है। महाराष्ट्र राज्य खेल आयुक्त ओमप्रकाश बाकोरिया ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य राजवर्धन हांगरगेकर के खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें : क्रिस गेल करेंगे वापसी, अब इस टीम के ​बनेंगे हेड कोच

आठ फरवरी को लिखे गए के पत्र में ओमप्रकाश बाकोरिया ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को लिखा है कि इस तेज गेंदबाज ने अपनी उम्र 10 जनवरी 2001 से बदलकर 10 नवंबर 2002 की। साथ ही वह हाल में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में खेलते हुए पात्रता से अधिक उम्र का खिलाड़ी था। ओमप्रकाश बाकोरिया ने लिखा है कि राजवर्धन हांगरगेकर का आचरण खेल अखंडता और नैतिकता के खिलाफ था। इससे निष्पक्ष खेल नहीं हो पाया और देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। इसलिए आपसे आग्रह किया जाता है कि आप कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करें। यह पत्र महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव रियाज बागबान को भी भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें : टेस्ट टीम इंडिया में यूपी के सौरभ कुमार का सेलेक्शन, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

ओमप्रकाश बाकोरिया ने आगे लिखा है कि जांच और उसकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजवर्धन हांगरगेकर ने अपनी पढ़ाई उस्मानाबाद के टेरना पब्लिक स्कूल से की। यह महाराष्ट्र सरकार की विद्यालय संहिता के तहत संचालित है। उन्होंने लिखा कि उस्मानाबाद के टेरना पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश के समय राजवर्धन हांगरगेकर की जन्म तिथि 10 जनवरी 2001 बताई गई। स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार सातवीं कक्षा तक राजवर्धन हांगरगेकर की जन्म तिथि 10 जनवरी 2001 थी। आयुक्त ने आरोप लगाया कि स्कूल ने हांगरगेकर की जन्म तिथि में अनधिकृत बदलाव किए। उन्होंने कहा कि उस्मानाबाद के टेरना पब्लिक स्कूल के जनरल रजिस्टर के अनुसार उसकी जन्म तिथि 10 जनवरी 2001 थी। ऐसा लगता है कि प्रधानाध्यापक ने अनधिकृत बदलाव किए और आठवीं कक्षा में नए आवेदन के समय उसकी जन्म तिथि 10 नवंबर 2002 लिखी गई। 

यह भी पढ़ें : IPL में 9 करोड़ का ​बिका, टीम इंडिया में इस घातक खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

बाकोरिया ने लिखा है कि अगर प्राधानाध्यापक को जन्म तिथि में बदलाव करने की जरूरत थी तो उसे संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारी से जरूरी स्वीकृति लेनी चाहिए थी। हालांकि राजवर्धन हांगरगेकर की जन्म तिथि में बदलाव करते हुए ऐसी कोई स्वीकृति नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि इस तरह अधिकारों से बाहर जाकर बदलाव किए गए और यह धोखाधड़ी तथा सरकारी रिकॉर्ड में जालसाजी है। पिछले हफ्ते एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके ने आईपीएल नीलामी में हांगरगेकर को डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था। पीटीआई ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के सचिव बागबान और हांगरगेकर से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया लेकिन उन दोनों से संपर्क नहीं हो पाया। इससे पहले 2018 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मैच विजयी शतक जड़ने वाले मनजोत कालरा को भी आयु धोखाधड़ी के कारण दिल्ली के लिए खेलने से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। सितंबर 2011 में महाराष्ट्र के अंकित बावने को भी भारत की अंडर-19 टीम से हटा दिया गया था जब पासपोर्ट पर उनकी जन्म तिथि का मिलाना उनके जन्म प्रमाण पत्र और बीसीसीआई रिकॉर्ड से नहीं हुआ था। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement