Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK : एमएस धोनी की टीम में 6 साल बाद वापस आया ये धाकड़ खिलाड़ी, पीली जर्सी में आएगा नजर

CSK : एमएस धोनी की टीम में 6 साल बाद वापस आया ये धाकड़ खिलाड़ी, पीली जर्सी में आएगा नजर

IPL 2023 : आईपीएल में एमएस धोनी वापस खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार की खास बात ये है कि धोनी का एक पुराना साथी भी टीम में लौट आया है। टीम के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 24, 2023 17:55 IST, Updated : Mar 24, 2023 19:09 IST
MS Dhoni CSK
Image Source : PTI MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। चेन्‍नई में सीएसके का कैंप शुरू हो गया है, इसके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बड़े बड़े स्‍ट्रोक खेल रहे हैं। धोनी जब मैदान में मैच के दौरान उतरते हैं तब तो भारी संख्‍या में दर्शक पहुंचते ही हैं, लेकिन जब वे प्रैक्टिस कर रहे होते हैं तो उनके दीवाने वहां भी देखने के लिए पहुंच ही जाते हैं। सीएसके आईपीएल की चार बार की चैंपियन है, लेकिन इस बार एमएस धोनी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम आईपीएल 2022 में दस टीमों में नौवें नंबर पर रही थी। इससे पार पाने के लिए इस बार मेगा ऑक्‍शन हुआ तो कई बड़े और दिग्‍गज प्‍लेयर्स को टीम में शामिल किया गया। इस बार टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस बीच एमएस धोनी की टीम में धोनी के ही पुराने साथी की वापसी हुई है। 

बेन स्‍टोक्‍स को सीएसके ने 16.25 रुपये में खरीदकर अपने पाले में किया है शामिल 

आईपीएल 2023 के लिए जब मेगा ऑक्‍शन का आयोजन हुआ तो सबसे ज्‍यादा नजरें सीएसके पर थीं। फैंस जानना चाहते थे कि इस बार टीम में कौन कौन से नए खिलाड़ी आ रहे हैं। टीम ने अपने पुराने प्‍लेयर्स को वापस लाने की पूरी कोशिश की और काफी हद तक इसमें कामयाब भी रही। इस बीच टीम ने एक मोटी बोली लगाई इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स पर। बेन स्‍टोक्‍स दुनिया के धाकड़ प्‍लेयर्स में शुमार किए जाते हैं जो गेंदबाज और बल्‍लेबाजी दोनों से मैच को जिताने की अकेले क्षमता रखते हैं। उनका बेस प्राइज था दो करोड़ रुपये। पहले आरसीबी और राजस्‍थान के बीच उन्‍हें खरीदने की जंग देखने के लिए मिली। जब बोली सात करोड़ तक जा पहुंची और फैसला नहीं हुआ तो मैदान में कूदी केएल राहुल की कप्‍तानी वाली एलएसजी की टीम। कुछ देर में इस जंग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी शामिल हो गई। बोली बढ़ती जा रही थी और कोई भी टीम हार मानने के लिए तैयार नहीं थी। बोली जब 15 करोड़ पहुंच गई तो सीएसके ने भी मैदान में कूद कर इसको और भी रोचक बना दिया। अब चेन्‍नई और एलएसजी की टीमें आमने सामने थी, बाकी टीमें ने हथियार डाल दिए थे। लेकिन आखिर में 16.25 करोड़ की मोटी बोली लगाकर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने बाजी मार ली। यानी दो करोड़ से बोली शुरू होकर 16 करोड़ से ज्‍यादा तक पहुंच गई। वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी तो नहीं बन पाए, लेकिन टॉप 5 जरूर शामिल हो गए और धोनी की टीम में बेन स्‍टोक्‍स की एंट्री होती है। 

एमएस धोनी और बेन स्‍टोक्‍स एक साथ एक ही टीम के लिए फिर से खेलते आएंगे नजर  
बेन स्‍टोक्‍स सीएसके की टीम से पहली बार खेल रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वे धोनी के साथ पहले नहीं खेले हैं। याद कीजिए, साल 2017 का आईपीएल जब दो साल के लिए सीएसके की टीम बैन हो गई थी और एमएस धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे थे। तब टीम के कप्‍तान वे नहीं थे। साल 2016 में जब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पहली बार आईपीएल में उतरी तो टीम की कमान एमएस धोनी के हाथ में थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, इसके बाद अगले साल टीम ने कप्‍तान बदल दिया और कमान सौंपी स्‍टीव स्मिथ को। इस बार टीम का प्रदर्शन अच्‍छा था और फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में उसे हार मिली। तब एमएस धोनी और बेन स्‍टोक्‍स एक ही टीम में खेलते थे, अब दोबारा इन दोनों बड़े प्‍लेयर्स को एक ही टीम से खेलते हुए फैंस देख पाएंगे। माना जा रहा है कि धोनी अगर इस साल के बाद अगले साल से पहले आईपीएल से रिटायरमेंट लेते हैं तो सीएसके की कमान बेन स्‍टोक्‍स को दी जा सकती है, हालांकि इस बारे में ज्‍यादा कुछ कहना अभी जल्‍दबाजी होगी। देखना होगा कि पिछले साल की हार की कड़वी यादों को भुलाकर टीम कैसे वापसी करती है और पीली जर्सी में बेन स्‍टोक्‍स का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

आईपीएल टीमों को झटका, दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, जानिए पूरा अपडेट

IPL 2023 में RCB के सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखिए लिस्‍ट 

CSK vs GT : आईपीएल में तीसरी बार होगी टक्‍कर, यहां देखिए अब तक के आंकड़े 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement