Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम इन ऐतिहासिक पलों का गवाह, जानिए 8 खास बातें

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम इन ऐतिहासिक पलों का गवाह, जानिए 8 खास बातें

अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। इससे पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम हुआ करता था, लेकिन बाद में इसे नए सिरे से​ निखारा गया और बहुत सारे काम हुए, अब ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 05, 2022 16:28 IST
Motera Stadium
Image Source : TWITTER/@MYGOVINDIA Sardar Patel Motera Stadium 

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच छह फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मैच अलग अलग जगह पर तय किए गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया गया और सभी वन डे मैच अहमदाबाद में ही होना तय हुआ। वहीं टी20 सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : IND vs WI ODI Series : क्या हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। इससे पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम हुआ करता था, लेकिन बाद में इसे नए सिरे से​ निखारा गया और बहुत सारे काम हुए, इसके बाद खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। अब ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। अभी तक जो मोटेरा स्टेडियम हुआ करता था, वो भारतीय क्रिकेट के कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है। कई ​रिकॉर्ड इस स्टेडियम पर बने और बिगड़े। अब फिर इसी स्टेडियम पर तीनों मैच हो रहे हैं। शायद ये भारत का पहला स्टेडियम होगा, जहां लगातार बैक टू ​बैक तीन वन डे मैच हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : IND vs WI : रोहित शर्मा बोले, ईशान किशन करेंगे उनके साथ ओपनिंग, विराट कोहली को लेकर कही ये बात

 

  • महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए। 
  • पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
  • महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना एकमात्र दोहरा शतक जमाया। 
  • भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका। 
  • भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। 
  • कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके। 
  • सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया। 
  • वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। 

    (PTI inputs)

     

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement