Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टूट गए सारे कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं लगे इतने सिक्स

टूट गए सारे कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं लगे इतने सिक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज में 102 सिक्स लगे हैं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि एक सीरीज में इतने छक्के दोनों टीमों ने मिलकर लगाए हों।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 11, 2024 11:05 IST, Updated : Mar 11, 2024 11:05 IST
rohit sharma ben stokes
Image Source : GETTY टूट गए सारे कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं लगे इतने सिक्स

India vs England Test Series Most Sixes : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही लंबी टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और लगातार 4 मैच अपने नाम कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। हालांकि, बीच बीच में इंग्लैंड की टीम टक्कर देती हुई नजर आई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उन पर 20 पड़े। इस बीच भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में इतने छक्के लगे कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। यानी पहली बार ये कारनामा होता हुआ दिख रहा है। 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में लगे 102 ​छक्के 

टेस्ट सीरीज में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि एक ही सीरीज में 100 से ज्यादा छक्के लगे हों, लेकिन पहली बार ऐसा हो गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की सीरीज में कुल मिलाकर 102 छक्के लगे हैं। इसमें से 72 छक्के तो केवल भारतीय खिलाड़ियों ने ही लगा दिए हैं। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था कि एक आपसी टेस्ट सीरीज में किसी टीम ने इतने छक्के जड़े हों। वहीं बाकी सिक्स इंग्लैंड की टीम ने लगाए हैं। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का टूटा रिकॉर्ड 

इससे पहले की बात करें तो इसी साल हुई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 74 छक्के दोनों टीमों की ओर से लगाए गए थे, जो रिकॉर्ड था, लेकिन अब ध्वस्त हो गया है। वहीं साल 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 65 छक्के लगे थे। साल 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज में भी 65 सिक्स दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लगाए थे। साल 2014 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सीरीज में दोनों टीमों के प्लेयर्स ने मिलकर 59 सिक्स लगाने में कामयाबी हासिल की थी। 

पहले मैच में टीम इंडिया को मिली थी हार 

पूरी सीरीज की बात करें तो हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पहले ही मैच में मात के बाद भारतीय टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरा मैच जो विशाखापट्टन में खेला गया, उसे टीम इंडिया ने 106 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की। वहीं राजकोट में खेले गए तीसरे मैच को 434 रन से अपने नाम कर भारत ने बढ़त हासिल कर ली। रांची में खेले गए चौथे मैच को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज को भी जीत लिया। इसके बाद आखिरी मैच, जो धर्मशलाा में खेला गया, उसे भारत ने पारी और 64 रन से जीत लिया। इस तरह से सीरीज 4-1 से जीतने में सफलता हासिल भारतीय टीम ने की है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

युसूफ पठान की राजनीति में एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स ने एक रन से जीता मैच; देखें खेल जगत की 10 खबरें

टेस्ट हारते ही इस टीम को WTC Points Table में हुआ नुकसान, AUS को फायदा; जानें सभी टीमों का हाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement