Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा, बिना अर्धशतक लगाए ही बन गए इतने ज्यादा रन

T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा, बिना अर्धशतक लगाए ही बन गए इतने ज्यादा रन

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो इससे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नहीं बना था।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: June 09, 2024 6:59 IST
AUS vs ENG- India TV Hindi
Image Source : PTI AUS vs ENG

Australia vs England T20 World Cup Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत 201 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 165 रन ही बना सकी। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में साल 2007 के बाद जीत दर्ज की है। 

वॉर्नर हेड ने दिलाई दमदार शुरुआत

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत दिलाई। हेड ने 34 रनों की पारी खेली। वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। कप्तान मिचेल मार्श 35 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी प्लेयर अर्धशतक नहीं लगा सका और टीम ने 201 रन बनाए। 

इसके बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 42 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा फिल साल्ट ने 37 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 16 गेंदों में 20 रन और मोईन अली ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए और इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। 

T20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 

T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मैच में अर्धशतक नहीं लगाया हो और मुकाबले में 350+ रन बना गए हों। इससे पहले ऐसा नहीं देखा गया था। ENG vs AUS मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 366 रन बने और मैच में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2010 में SA vs NZ के बीच मैच में 327 रन बने थे। तब भी किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं लगाया था। 

T20 वर्ल्ड कप मैच में बिना अर्धशतक लगाए सबसे ज्यादा रन: 

366 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2024 

327 साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, 2010
311 आयरलैंड बनाम ओमान, 2016
303 इंग्लैंड बनाम भारत, 2009

यह भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने बड़ी मुश्किल से जीता मैच, लगातार दो हार के बाद वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को हराया

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर दिया बड़ा बयान, कहा सोचिए हमारी हालत...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement