Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

रोहित शर्मा ने आज राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही अपने 66 रन पूरे किए उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब उनसे आगे भारत के 3 ही बल्लेबाज रह गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: February 15, 2024 13:23 IST
rohit sharma and sourav ganguly- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

Rohit Sharma India vs England Test : रोहित शर्मा ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए राजकोट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। रोहित शर्मा ने भले ही आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हो, लेकिन एक छोर पर रोहित शर्मा को टिके रहे, लेकिन उनके जोड़ीदार उन्हें छोड़ छोड़कर जाते रहे। काफी देर बाद उन्हें रवींद्र जडेजा का सा​थ मिला, जिनके साथ मिलकर उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने 66 रन पूरे किए, उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड दादा ने साल 2008 में बनाया था। 

रोहित शर्मा ने 66 रन बनाते ही गांगुली को पीछे छोड़ा 

रोहित शर्मा ने आज के मैच में जैसे ही 66 रन बनाए, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं। अब वे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं। ध्यान रखिएगा, यहां हम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात कर रहे हैं। सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मुकाबले खेलकर 18575 रन बनाए थे। साल 2008 में उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। यानी उन्हें रिटायर हुए करीब 16 साल हो गए हैं। 

रोहित ने बनाए हैं 18576 से ज्यादा इंटरनेशनल रन 

रोहित शर्मा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 469 मैच खेलकर 18575 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 56 टेस्ट मैच खेलकर 3827 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 262 मैच खेलकर 10709 रन बनाने का काम किया है। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 151 मुकाबले खेलकर 3974 रन बनाने का काम किया है। 

सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर एक पर काबिज 

भारत के लिए हिटमैन से ज्यादा रन बनाने वाले अब तीन ही बल्लेबाज बचे हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके नाम 664 मैचों में 34357 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस वक्त विराट कोहली हैं। कोहली ने 522 मुकाबले खेलकर 26733 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद नंबर आता है राहुल द्रविड़ का, उन्होंने 509 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 24208 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि रोहित कितने और रन बनाने में कामयाब होते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

6 महीने बाद मिला पहला विकेट, 7 साल में टीम इं​डिया के साथ ऐसा हादसा

Sarfaraz Khan के डेब्यू पर फूट-फूट कर रोए उनके पिता, टीम इंडिया तक पहुंचाने में है बड़ा हाथ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement