वर्ल्ड कप 2023 की जब शुरुआत होने वाली थी तो उस समय सभी फैंस इंग्लैंड को टॉप-4 में पहुंचने की प्रबल दावेदार के तौर पर देख रहे थे। हालांकि किसी को भी यह उम्मीद नहीं की थी कि गतविजेता की तरफ से बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ही टूर्नामेंट में बेहद ही खराब हुई और उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में जीत हासिल लेकिन तीसरे मैच से शुरू हुआ हार का सिलसिला लगातार जारी देखने को मिला और इस वजह से टीम अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।
इंग्लैंड वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच हारने वाली पांचवीं टीम
वर्ल्ड कप के इतिहास में फुल मेंबर के तौर पर खेलने वाली टीमों में इंग्लैंड के नाम अब एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैचों में हार का सामना करने वाली इंग्लैंड अब पांचवीं टीम बन गई है। अफगानिस्तान ने 11 मैच, श्रीलंका ने सात, बांग्लादेश ने छह जबकि वेस्टइंडीज ने पांच मैचों में लगातार हार का सामना किया है। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उनका क्वालीफाई करना काफी मुश्किल भरा हो गया है।
इंग्लैंड इसके अलावा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में भी श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज के साथ इस ग्रुप का हिस्सा बन गई है, जिन्होंने सिंगल वर्ल्ड कप में कुल छह मैचों में हार का सामना किया है। वहीं एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम पर है, जिन्होंने साल 2019 में 9 मैचों में हार का सामना किया था।
इंग्लैंड को अभी नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से खेलना है मुकाबला
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद भी इंग्लैंड की टीम के पास साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए क्वालीफाई करने का अभी मौका है, जिसमें टीम को 2 मैच खेलने बाकी और यदि वह इसमें जीत हासिल करती है, छह अंकों के साथ मेगा इवेंट का अंत कर सकती है। इंग्लैंड को अभी 8 नवंबर को नीदरलैंड्स और उसके बाद 11 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें
Virat Kohli ने बर्थडे के दिन खेले इतने मैच, जानें कैसा रहा है उनका प्रदर्शन
फखर जमां ने 3 मैचों में किया बड़ा करिश्मा, रोहित 7 मैचों में कर पाए सिर्फ 2 बार