Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका, करना होगा केवल ये काम

यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका, करना होगा केवल ये काम

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जो रूट के बराबर पर पहुंच गए हैं। वे अगर पिंक बॉल टेस्ट में एक और 50 प्लस रन की पारी खेल देते हैं तो वे आगे निकल जाएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 02, 2024 15:20 IST, Updated : Dec 02, 2024 15:20 IST
yashasvi jaiswal
Image Source : PTI यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज का ये दूसरा मुकाबला होगा। पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी अंतर रखा गया है, ताकि टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी ठीक से कर ले। इस बीच भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि पहले ही मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने सेंचुरी ठोकने का काम​ किया। अब दूसरे टेस्ट में जायसवाल के पास मौका है कि वे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे करें। इसके लिए जायसवाल को ज्यादा कुछ करना भी नहीं है, केवल 50 प्लस की एक पारी खेलनी है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा। इस चक्र में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं। जो रूट ने 36 टेस्ट पारियां इस दौरान खेलकर 12 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 28 टेस्ट पारियों में ही 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन दो टॉप के बल्लेबाजों के बाद श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा का नाम आता है, जिन्होंने 18 टेस्ट पारियां खेलकर 10 बार 50 प्लस का स्कोर किया है। बाकी कोई भी बल्लेबाज इनके करीब नहीं हैं। 

पिंक बॉल टेस्ट में जायसवाल को खेलनी होगी 50 प्लस रन की पारी 

अब अगर 6 दिसंबर से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में एक और बार यशस्वी जायसवाल 50 से ज्यादा रन बना देते हैं तो वे पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे और जो रूट पीछे रह जाएंगे। यशस्वी जायसवाल की खास बात ये है कि वे एक बार ​क्रीज पर जम जाएं तो जल्दी आउट होने का नाम नहीं लेते। शतक लगाने के बाद भी वे उसे और बड़ा करने का प्रयास जारी रखते हैं। यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में चार बार शतक पूरा किया है, इसमें से कभी भी वे 150 से कम रन पर आउट नहीं हुए हैं। यही बात उन्हें और भी ज्यादा खास बनाती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में खेली है 161 रनों की दमदार पारी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टेस्ट यानी पर्थ मुकाबले में वे भले ही पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन अगली ही पारी में उनके बल्ले से 161 रनों की एक बड़ी पारी आई। इससे उन्होंने अपनी लय के बारे में अंदाजा दे दिया है। इसके बाद जब भारतीय टीम का मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट से पहले पीएम 11 से हुआ तो उसमें भी जायसवाल ने 45 रनों की एक छोटी लेकिन शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे, ऐसे में सभी की नजर जरूर रहेगी कि वे इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें

IND vs AUS:​ पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में इस खिलाड़ी की एंट्री, टीम इंडिया के खिलाफ उगलता है आग

WTC Points Table: बुरी फंसी ऑस्ट्रेलिया, अब तीसरे नंबर पर पहुंची, अंक तालिका में ये टीम निकली आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement