Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट को लेकर कोच का बड़ा खुलासा, नीतीश रेड्डी पर सस्पेंस

IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट को लेकर कोच का बड़ा खुलासा, नीतीश रेड्डी पर सस्पेंस

पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल को लगी चोट पर भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच का बड़ा बयान सामने आया है। मोर्ने मोर्कल ने कहा है कि गिल काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 20, 2024 14:57 IST, Updated : Nov 20, 2024 14:57 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। 22 नवंबर से दोनों टीमें पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हालांकि अभी तक दोनों टीमों की ओर से प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मार्कल मेहमान टीम के 11 खिलाड़ियों को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है। 

पर्थ टेस्ट से पहले मोर्ने मोर्कल ने 21 साल के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की। पर्थ में नीतीश रेड्डी के टेस्ट डेब्यू की संभावना के बारे में स्पष्ट संकेत देते हुए मोर्केल ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों के दौरान भारत के लिए एक छोर संभाल सकते हैं। आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे। नीतीश को फर्स्ट क्लास में सिर्फ 23 मैच खेलने का अनुभव है लेकिन टीम इंडिया को लंबे समय से एक ऐसे ही सीम बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश थी जो विदेशी दौरे तेज गेंदबाजों की मदद कर सके।

नीतीश रेड्डी पर होगी नजर

नीतीश रेड्डी की तारीफ में मोर्कल ने कहा कि वह खिलाड़ियों में से एक है। उसमें ऑलराउंडर बनने की काबिलियत है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकता है, खास तौर पर पहले कुछ दिनों के लिए। साथ ही वह विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी भी कर लेता है। दुनिया की कोई भी टीम एक ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके। यह जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह उनका कैसे इस्तेमाल करता है। निश्चित रूप से सीरीज में उस पर नजर रखनी होगी।

गिल की चोट पर बड़ा अपडेट

मोर्कल ने शुभमन गिल की चोट पर भी अपडेट दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि कि शुभमन गिल जल्द ठीक हो जाएंगे। 16 नवंबर को पर्थ के WACA में भारत के मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप कॉर्डन में कैच लेते समय गिल के बाएं अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट के कारण उनके पहले टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐस में भारत ने देवदत्त पडिक्कल को भी शीर्ष क्रम के बैक-अप के रूप में भारत ए के लिए खेलने के बाद वापस बुलाया है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहे हैं। हम टेस्ट की सुबह फैसला करेंगे। उन्होंने बिल्ड-अप के दौरान मैच सिमुलेशन में अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उम्मीद है कि वह बेहतर होंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail