Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India: टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

Team India: टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

टीम इंडिया को अब अपना नया गेंदबाजी कोच मिल गया है। खबर है कि साउथ अफ्रीका के शानदार और घातक गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्केल अब ये जिम्मेदारी संभालेंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 14, 2024 16:03 IST, Updated : Aug 14, 2024 16:03 IST
morne morkel
Image Source : GETTY टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच

Team India New Bowling Coach Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त काफी ​बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। राहुल द्रविड़ के बतौर कोच कार्यकाल समाप्त होने के बाद करीब करीब पूरा स्टॉफ बदल गया है। अब पता चला है कि भारत को नया गेंदबाजी कोच भी मिल गया है। हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है, जो जल्द होने की संभावना है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्कल अब भारत के नए बॉलिंग कोच होंगे। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज से वे कमान संभाल लेंगे। 

गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे मोर्ने मोर्कल

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हेड कोच हाल ही में गौतम गंभीर बने थे। इसके बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। हालांकि फील्डिंग कोच राहुल द्रविड़ के वक्त में भी टी दिलीप थे, वो अभी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। यानी भारतीय टीम की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। टीम इंडिया अभी रेस्ट पर है और 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसमें पूरा नया कोचिंग स्टाफ नजर आ सकता है। ​क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी मोर्ने मोर्कल के नाम की पुष्टि कर दी है। मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल एक सितंबर से शुरू हो जाएगा। 

पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं मोर्केल 

मोर्ने मोर्केल के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का काफी ठीकठाक अनुभव है। इससे पहले वे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि मोर्ने मोर्केल ही टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे, अब इस बात पर मोहर लगी रही है। 

मोर्ने मोर्केल का इंटरनेशनल करियर 

मोर्ने मोर्केल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेलकर 309 विकेट लेने का काम किया है। वहीं उन्होंने 117 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 188 विकेट दर्ज हैं। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो यहां पर उन्होंने 44 मुकाबले खेलकर 47 विकेट चटकाए हैं। यानी अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत घातक गेंदबाजी की है, अब उनके अनुभव का फायदा भारतीय टीम के गेंदबाज उठा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें 

आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा का जलजला, इस भारतीय खिलाड़ी को हुआ नुकसान

IND vs BAN: विराट कोहली तोड़ सकते हैं अपने ही साथी का रिकॉर्ड, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का इंतजार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement