Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयरलैंड सीरीज से पहले मोनांक पटेल बने यूएसए क्रिकेट टीम के कप्तान

आयरलैंड सीरीज से पहले मोनांक पटेल बने यूएसए क्रिकेट टीम के कप्तान

आयरलैंड सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल को यूएसए का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 12, 2021 15:55 IST
आयरलैंड सीरीज से पहले...
Image Source : @USACRICKET आयरलैंड सीरीज से पहले मोनांक पटेल बने यूएसए क्रिकेट टीम के कप्तान

आयरलैंड सीरीज से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल को यूएसए का कप्तान नियुक्त किया गया है। 22 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बहु-प्रारूप सफेद गेंद सीरीज के लिए आयरलैंड पहली बार आईसीसी के पूर्ण सदस्य राष्ट्र के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेगा। बाएं हाथ के स्पिनर वत्सल वाघेला और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल जरीवाला को आयरलैंड सीरीज के लिए USA टीम में जगह दी गई है।

एंटीगुआ के सफल दौरे पर T20I कप्तानी संभालने वाले पटेल अब राष्ट्रीय टीम के कप्तान बनेंगे। यूएसए क्रिकेट ने कहा कि सौरभ नेत्रवाकर टीम के एक प्रमुख सदस्य बने हुए हैं, लेकिन अब उन्हें वनडे और T20I दोनों में अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की स्वतंत्रता होगी।

यूएसए T20 टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), करीमा गोर, आरोन जोन्स, मार्टी केन, अली खान, जसकरण मल्होत्रा, जेवियर मार्शल, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर, रस्टी थेरॉन, वत्सल वाघेला।

यूएसए वनडे टीम: मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), राहुल जरीवाला (विकेटकीपर), आरोन जोन्स, नोस्टश केंजीगे, अली खान, जसकरण मल्होत्रा, जेवियर मार्शल, सुशांत मोदानी, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, स्टीवन टेलर, वत्सल वाघेला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement