भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेलेगी, लेकिन अब वनडे मैच से कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वापस भारत लौट आए हैं और वह वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इसकी वजह सामने आई है।
भारत वापस लौटा ये खिलाड़ी
Espnक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी वापस इंडिया लौट आए हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में शामिल नहीं थे। इन खिलाड़ियों के साथ ही मोहम्मद सिराज भी वापस भारत लौट आए हैं। बीसीसीआई ने उनके वर्कलोड को देखते हुए वनडे सीरीज से आराम दिया है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने उनके वापस आने की कोई जानकारी नहीं दी है। ना ही रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।
शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी
मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में वह गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज दौरे से पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेले थे। इसके अलावा आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए थे। अब सिराज भारत के लिए एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
भारतीय टीम को अगस्त और सितंबर में एशिया कप में भाग लेना है। इसके बाद टीम इंडिया को घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और फिर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है।
इस मैदान पर खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 27 जुलाई को किंग्सटन ओवल के मैदान पर खेलेगी। टीम इंडिया ने अभी तक किंग्सटन के मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, इस मैदान पर अभी तक टीम इंडिया ने एक बार भी 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ODI वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी
टेस्ट सीरीज के बीच में ही ICC ने इस खिलाड़ी को लगाई तगड़ी फटकार, ले लिया ये बड़ा फैसला