Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Siraj vs Head: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी अपनी चुप्पी, हेड को बताया झूठा

Siraj vs Head: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी अपनी चुप्पी, हेड को बताया झूठा

Siraj vs Head: मोहम्मद सिराज ने आखिरकार ट्रेविस हेड को लेकर अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है। सिराज ने बताया है कि हेड ने पूरी बात झूठ बताया है। जबकि सच्चाई कुछ और ही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 08, 2024 16:47 IST, Updated : Dec 08, 2024 20:25 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड

Siraj vs Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता है। जिसके कारण यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने मैच के तीसरे दिन 10 विकेट से जीता। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच में हेड और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच हुई बहस पूरे दिन के लिए चर्चा का विषय बन गई।

क्या था पूरा मामला

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान ट्रेविस हेड ने 140 रनों की पारी खेली। उन्हें इस मैच में मोहम्मद सिराज ने आउट किया था। आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने सिराज को कुछ बात कही। जो सिराज को पसंद नहीं आई और उन्होंने हेड को पवेलियन  की ओर जाने का इशारा कर दिया। इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जब हेड से पुछा गया कि उन्होंने सिराज को क्या कहा था तो, हेड ने इस पर कहा कि उन्होंने सिराज से सिर्फ यही कहा कि उन्होंने अच्छी गेंद फेंकी। इसके बाद सिराज को कुछ और लगा और सिराज ने उनसे बहस करने लगे। 

सिराज ने बताई सच्चाई

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया है कि ट्रेविस हेड अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथ एक अच्छी बैटल चल रही थी। उन्होंने अच्छी गेंद पर छक्का जड़ा। जिसके कारण एक तेज गेंदबाज होने के नाते उन्हें यह अच्छा नहीं लगा। जब उन्होंने हेड को आउट किया तो उन्हें काफी अच्छा लगा और उन्होंने सेलिब्रेट किया। जिसके बाद ट्रेविस हेड ने उन्हें गाली दी। तब उन्होंने हेड को जाने का इशारा किया।

उन्होंने कहा कि ट्रैविस हेड ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। आप इसे टीवी पर भी देख सकते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला! उन्होंने मुझे कभी वेल बॉल्ड नहीं कहा। हेड की हरकतें गलत थीं। मुझे अच्छा नहीं लगा। सिराज ने इस बयान के बाद हेड से फिर उनका सामना मैदान पर हुआ। जब सिराज बल्लेबाजी करने के लिए आए तो हेड ने उनसे कहा कि उन्होंने वेल बॉल्ड ही कहा था। सिराज ने जवाब दिया कि तब मैंने भी आपको वेल बैटेड कहा।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टूटा जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान, इस फास्ट बॉलर ने किया बड़ा करिश्मा

हार के बाद भी रोहित सेना WTC फाइनल में कर सकती है एंट्री, अब बचा है एक आखिरी रास्ता

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement