Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया खास शतक, सिडनी टेस्ट में हार के बाद भी कर गए बड़ा कमाल

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया खास शतक, सिडनी टेस्ट में हार के बाद भी कर गए बड़ा कमाल

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज के लिए भले ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस बार अच्छा नहीं रहा लेकिन सिडनी में खेले गए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिराज एक बड़ा कमाल करने में जरूर कामयाब हुए। भारतीय क्रिकेट में सिराज टेस्ट में अब 100 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 05, 2025 17:40 IST, Updated : Jan 05, 2025 17:40 IST
Mohammed Siraj
Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज: टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले बने 10वें भारतीय गेंदबाज।

Mohammed Siraj Completes 100 Test Wicket: भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस बार किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ, जिसमें टीम इंडिया को पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी। टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों के बेहद ही निम्न स्तर का प्रदर्शन करना है। हालांकि गेंदबाजी में जरूर कमाल देखने को मिला लेकिन उसमें जसप्रीत बुमराह ही सबसे आगे दिखाई दिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज जो दूसरी बार अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे थे वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन इसके बावजूद वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हुए जब उन्होंने उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया जो उनके टेस्ट करियर का 100वां विकेट था।

सिराज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले बने 10वें भारतीय तेज गेंदबाज

मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर प्रदर्शन देखा जाए तो वह 5 मैचों में 20.15 के औसत से 20 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे जिसमें एक बार उन्होंने पारी में 4 विकेट भी हासिल किए। सिराज ने जब सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 10वें ऐसे तेज गेंदबाज बन गए जो विकटों का शतक पूरा करने में कामयाब हुए। भारत की तरफ से अब तक टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर है जो 434 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। वहीं इस लिस्ट में जहीर खान, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज का टेस्ट में है ऐसा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेला था वहीं कंगारुओं के खिलाफ उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखा जाए तो सिराज ने अब तक 12 मैचों की 22 पारियों में 32.51 के औसत से 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें वह सिर्फ एक बार पारी में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं। सिराज भारत की तरफ से बतौर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में अब 7वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

WTC 2025 के फाइनल में पहुंची ये दो टीम, जानें किस दिन खेला जाएगा ये महामुकाबला

IND vs AUS: भारत का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया का 10 साल बाद BGT पर कब्जा, WTC फाइनल में भी पहुंचा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement