Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भयंकर बदलाव! मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान; रवींद्र जडेजा भी रिलीज

भयंकर बदलाव! मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान; रवींद्र जडेजा भी रिलीज

दलीप ट्रॉफी 2024-25 में बड़ा बदलाव हुआ है। मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक फिट नहीं होने की वजह से बाहर हो गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 27, 2024 14:19 IST
Mohammed Siraj And Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammed Siraj And Ravindra Jadeja

Duleep Trophy 2024-25: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा लेंगी। चारों टीमों के स्क्वाड की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी थी। लेकिन अब दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बड़े बदलाव हुए हैं। चोट की वजह से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमरान मलिक बाहर हो गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को रिलीज कर दिया गया है।

नवदीप सैनी को मिली जगह 

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक दोनों ही बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके दलीप ट्रॉफी मुकाबलों के लिए समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। सिराज इंडिया-बी टीम में और उमरान इंडिया-सी टीम में शामिल हैं। अब सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को चांस मिला है। इससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई हैं। क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि सिराज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिट हो पाएंगे या नहीं। दूसरी तरफ जडेजा के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। 

पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर हैं नवदीप सैनी 

नवदीप सैनी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ताकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनका चयन हो सके। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। 

दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया-सी और इंडिया-बी का स्क्वाड: 

इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन।

इंडिया सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement