Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, अभी तक फिट नहीं हुआ स्टार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी की उम्मीद

टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, अभी तक फिट नहीं हुआ स्टार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी की उम्मीद

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में एक खिलाड़ी की कमी नजर आ रही है। यह खिलाड़ी अभी भी अपने फिटनेस पर काम कर रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: September 09, 2024 12:29 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इसी सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में टॉप 2 में बने रहने और फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज में दो मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया अपने एक स्टार खिलाड़ी को बेहद मिस करेगी। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी हैं। शमी काफी लंबे समय से इंजरी के कारण टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

शमी का होना क्यों जरूरी?

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के उन गेंदबाजों में से एक है जो किसी भी पल मैच का रुक अपनी ओर मोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी ने कई मौकों पर टीम इंडिया को अपने दमपर मैच जिताया है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। अब सवाल यह है कि शमी का जल्द से जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी करना क्यों जरूरी है? दरअसल टीम इंडिया के लिए आने वाली कुछ टेस्ट सीरीज काफी अहम होने जा रहे हैं।

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम होगा। शमी को पूरी तरह से फिट होने में अभी भी समय है। यही कारण है कि वह उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। वहीं शमी दिलीप ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं। 

इस सीरीज में आ सकते हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। अगर शमी इस सीरीज में वापसी नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में ही दो बार टेस्ट सीरीज में रौंदा है। जहां भारत की जीत में तेज गेंदबाजों का ही रोल काफी अहम रहा था, ऐसे में भारतीय टीम अपने इस लय को बनाए रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: टीम इंडिया में इन प्लेयर्स की अब एंट्री मुश्किल, लेना पड़ सकता है रिटायरमेंट

DPL 2024 Final: ईस्ट दिल्ली रायडर्स ने जीता दिल्ली प्रीमियर लीग, रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement