Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे!

मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे!

मोहम्मद शमी की करीब एक साल बाद अब मैदान पर वापसी हो चुकी है। इंतजार इस बात का है कि वे गेंदबाजी करने आएं और अपनी फिटनेस को साबित करें। इससे उनके ऑस्ट्रेलिया जाने के दरवाजे भी खुल सकते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 13, 2024 01:29 pm IST, Updated : Nov 13, 2024 01:29 pm IST
mohammad shami- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे!

Mohammed Shami Comeback: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो गई है। हालांकि अभी इंटरनेशनल मैच में वापसी के लिए उन्हें थोड़ा सा इंतजार करना होगा। आज से रणजी ट्रॉफी में बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच मैच शुरू हो गया है। इसमें मोहम्मद शमी बंगाल की टीम में शामिल किए गए हैं। लेकिन अब सवाल यही है कि क्या मोहम्मद शमी जल्द ही फिट होकर टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे। क्या वे ऑस्ट्रेलिया जाकर अपना जलवा दिखा पाएंगे। 

करीब एक साल बाद शमी की मैदान में वापसी

दरअसल मोहम्मद शमी की वापसी का ये पहला ही चरण है। वे साल 2023 में हुए वनडे ​वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक कोई मैच नहीं खेले थे। रणजी ट्रॉफी के मैच में जब बंगाल की गेंदबाजी आएगी, उस वक्त सभी की नजर मोहम्मद शमी पर रहने वाली है कि वे किस तरह की गेंदबाजी करते हैं। वे गेंदबाजी के ​लिए सही लाइनलेंथ कितनी देर में पकड़ते हैं। जिस घातक गेंदबाजी के लिए वे जाने जाते हैं, वो फिर से कर पाते हैं कि नहीं। अगर शमी ने अपनी वही पुरानी वाली रिदम पकड़ ली तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अगर बेहतर गेंदबाजी की तो बड़ी बात नहीं कि वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाकर टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आएं। 

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं शमी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो जाएगा। ये मैच तो शमी नहीं खेलेंगे, ये तय है। लेकिन दूसरा मैच भी बहुत ज्यादा अहम है। ये पिंक बॉल टेस्ट होगा। इतना ही नहीं, पहले और दूसरे टेस्ट के बीच फासला भी काफी दिन का है। पहला मैच जहां 22 नवंबर से है, वहीं दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। पहले और दूसरे मैच के बीच जो गैप है, उसमें टीम इंडिया पीएम इलेवन से एक वार्मअप मैच भी खेलेगी। अगर शमी रणजी के मैच में अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो बीसीसीआई जल्द ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना कर सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया में भारत को होगी शमी की जरूरत

शमी के लिए बेहतर यही होगा कि वे इस मैच में अपना रंग दिखा कर जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और वार्मअप मैच में ही भारतीय टीम से जुड़ जाएं। इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया  के मौसम में खुद को ढालने का मौका मिला जाएगा, साथ ही टीम इंडिया को भी एक ऐसा गेंदबाज मिल जाएगा तो अपने अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखता है। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो टीम इंडिया का पेस अटैक गया है, उसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है, जो अकेले मैच विनर हो। ऐसे में निश्चित तौर पर शमी के फिट होकर ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद की जा रही होगी। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ये रुख बिगाड़ सकता है खेल

IND vs AUS: रिकी पोंटिंग ने अब टीम इंडिया के हेड को दिया जवाब, बताया उन्हें चिड़चिड़ा इंसान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement