Mohammed Shami IPL 2023: मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर गुजरात टाइटंस की टीम को कई मैच जिताए हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। अगर शमी फाइनल मैच में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
शमी कर सकते हैं ये कमाल
आईपीएल 2023 में अभी तक गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 16 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं। इस समय आईपीएल 2023 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पर्पल कैप भी उनके पास है। अगर फाइनल मैच में सीएसके के खिलाफ वह पांच विकेट चटका देते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बॉलर बन जाएंगे। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम है। ब्रावो ने साल 2013 और हर्षल ने साल 2016 के सीजन में 32 विकेट हासिल किए थे।
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज:
ड्वेन ब्रावो- 32 विकेट, साल 2013
हर्षल पटेल- 32 विकेट, साल 2021
कैगिसो रबाडा- 30 विकेट, साल 2020-21
लासिथ मलिंगा- 28 विकेट, साल 2011
जेम्स फॉकनर- 28 विकेट, साल 2013
मोहम्मद शमी- 28 विकेट, साल 2023
ऐसा रहा है शमी का करियर
IPL 2023 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। हाल के दिनों में उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह पारी की शुरुआत और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं। शमी साल 2013 से ही आईपीएल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 109 मैचों में 127 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 11 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।